देहरादून जिले के जौलीग्रांट एयरपोर्ट का नाम अब भारत रत्न प्राप्त पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर रखा जाएगा| इस बात पर सहमति हवाई अड्डा सलाहकार समिति की बैठक के दौरान बनी हैं|
बीते दिवस जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर हवाई अड्डा सलाहकार समिति और एयरपोर्ट से जुड़े विभिन्न विभागों की बैठक हुई |
इस दौरान सलाहकार समिति के सदस्य राजीव तलवार ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट का नाम पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर रखने का सुझाव दिया| इस बात पर सभी सदस्य, एयरपोर्ट प्रशासन व संबंधित विभागों ने सहमति दे दी|
हवाई अड्डा सलाहकार समिति अध्यक्ष निशंक के अनुसार, अटल जी ने उत्तराखंडियों का सम्मान करते हुए अलग राज्य बनाया था| और 2018 में उत्तराखंड सरकार ने भी ऐसा ही चाहा था, इसलिए जौलीग्रांट एयरपोर्ट का नाम उनके नाम पर किए जाने को लेकर कोई दिक्कत नहीं है| अब जल्द ही इस संबंध में प्रस्ताव तैयार करके केंद्र सरकार को भेजा जाएगा| जिसके बाद इसका नाम पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर कर दिया जाएगा|