पूर्व प्रधानमंत्री के नाम पर होगा जौलीग्रांट एयरपोर्ट का नाम, बनी सहमति

खबर शेयर करें -

देहरादून जिले के जौलीग्रांट एयरपोर्ट का नाम अब भारत रत्न प्राप्त पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर रखा जाएगा| इस बात पर सहमति हवाई अड्डा सलाहकार समिति की बैठक के दौरान बनी हैं|

बीते दिवस जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर हवाई अड्डा सलाहकार समिति और एयरपोर्ट से जुड़े विभिन्न विभागों की बैठक हुई |

यह भी पढ़ें -  बदरीनाथ हाईवे पर उफान में आया नाला, यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं की कार फंसी

इस दौरान सलाहकार समिति के सदस्य राजीव तलवार ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट का नाम पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर रखने का सुझाव दिया| इस बात पर सभी सदस्य, एयरपोर्ट प्रशासन व संबंधित विभागों ने सहमति दे दी|

हवाई अड्डा सलाहकार समिति अध्यक्ष निशंक के अनुसार, अटल जी ने उत्तराखंडियों का सम्मान करते हुए अलग राज्य बनाया था| और 2018 में उत्तराखंड सरकार ने भी ऐसा ही चाहा था, इसलिए जौलीग्रांट एयरपोर्ट का नाम उनके नाम पर किए जाने को लेकर कोई दिक्कत नहीं है| अब जल्द ही इस संबंध में प्रस्ताव तैयार करके केंद्र सरकार को भेजा जाएगा| जिसके बाद इसका नाम पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर कर दिया जाएगा|

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999