नैनीताल में नन्दा महोत्सव-2023 का रंगारंग आगाज- विधायक सरिता आर्या व कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ- 121वें वर्ष में प्रवेश कर चुके नन्दा महोत्सव भव्यता के सोपान पर

खबर शेयर करें -


रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नैनीताल में नन्दा महोत्सव-2023 का आज रंगारंग आगाज हो गया है स्थानीय विधायक सरिता आर्या,कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत,डीआईजी डॉ योगेन्द्र सिंह रावत व एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने दीप प्रज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया।
इससे पहले छोलिया नर्तकों ने मंच पर पधार रहे सभी अतिथियों का मनमोहक नृत्य के साँथ स्वागत किया।
नन्दा महोत्सव के इतिहास में पहली बार मंच पर महिलाओं द्वारा आकर्षक झोड़ा नृत्य की प्रस्तुति दी गई साँथ ही बच्चों द्वारा नन्दा चालीसा का भी गायन भी किया गया।
जैसा कि मेले के शुभारंभ से ही इसकी भव्यता का पता चलता है अपने 121वें वर्ष में प्रवेश कर चुका नन्दा महोत्सव न केवल कुमाऊं अंचल का सबसे बड़ा महोत्सव है बल्कि इसकी भव्यता सीमाओं से परे नित नए सोपान छू रहा है।

यह भी पढ़ें -  वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए अल्मोड़ा के लक्ष्य सेन का हुआ चयन

आपको बता दें कि नन्दा महोत्सव मात्र एक मेला नहीं है बल्कि ये हमारे धर्म हमारी आस्था हमारे पर्यावरण से भी जुड़ा है चूंकि ये मेला पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी देता है लिहाजा मंच पर पौंधों की पूजा कर हरियाली का संकल्प भी लिया गया।
मेले का आरंभ ही पर्यावरण से जुड़ा है और मूर्ति निर्माण ही कदली वृक्ष से किया जाता है।

यह भी पढ़ें -  सीडीएसई की परीक्षा में पूरे देश में प्रथम स्थान हासिल करने वाले हिमांशु पांडे से कुमाऊं कमिश्नर मिले,शुभकामनाएं दी।

आज श्री राम सेवक सभा के प्रांगण में आयोजित मेले के शुभारंभ में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम हुवे और पूरा माहौल नन्दामय हो गया माँ के जयकारों के बीच कदली वृक्ष लाने के लिये भक्तों का दल रवाना हुआ।
भक्ति से सरोबार नैनीताल में हर कोई इस पावन पल का साक्षी बना।

भव्य आगाज के साँथ शुरु हुआ महोत्सव 27 सितम्बर तक चलेगा इस दौरान मेले में विविध सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे जिसमें हमारी संस्कृति हमारी विरासत को नई पहचान मिलेगी जो युवा पीढ़ी के मन तक भी महोत्सव के जरिये दस्तक देने का प्रयास होगा।
अगर आप भी इस एतिहासिक महोत्सव का हिस्सा बनना चाहते हैं तो चले आईये नैनीताल जहाँ माँ नन्दा-सुनन्दा के आशिर्वाद के साँथ ही आप कुमाऊं की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को देख पायेंगे महसूस कर पायेंगे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999