विकास भवन में गरजे जिले के ग्राम प्रधान – सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर की तालाबंदी – जिले भर के प्रधानों ने प्रदर्शन में लिया हिस्सा

खबर शेयर करें -

अल्मोड़ा 12 जुलाई:  मानदेय और बीमा समेत अनेक मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे ग्राम प्रधानों के सब्र का बांध सोमवार को टूट गया। जिले भर के गुस्साए ग्राम प्रधानों ने उनकी मांग पर कोई कार्रवाई न होने पर विकास भवन में तालाबंदी कर दी और हंगामेदार सभा का आयोजन किया। ग्राम प्रधानों ने चेताया है कि अगर उनकी मांगों पर गौर नहीं किया गया तो वह उग्र आंदोलन शुरू कर देंगे।                  

यह भी पढ़ें -  यहां महिला का शव मिलने से मचा हड़कंप

ग्राम प्रधान संगठन के बैनर तले जिले भर के ग्राम प्रधान सोमवार को विकास भवन में एकत्र हुए और उन्होंने यहां तालाबंदी कर दी। विकास भवन परिसर में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए ग्राम प्रधानों ने कहा कि वह सीएससी सेंटरों को दी जा रही धनराशि को बंद किए जाने, ग्राम प्रधानों को वेतन और पेंशन दिए जाने, ग्राम्य विकास और पंचायती राज विभाग का एकीकरण किए जाने, जेई और डाटा ऑपरेटरों की पंचायतों में तैनाती किए जाने, आवास योजना के तहत चयनित लाभार्थियों को योजना का लाभ दिलाए जाने, कोरोना के चलते ग्राम पंचायतों का कार्यकाल बढ़ाए जाने समेत अनेक मांगों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। लेकिन उनकी मांगों पर कोई गौर नहीं किया जा रहा है। जिससे वह अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। ग्राम प्रधानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो वह उग्र आंदोलन शुरू कर देंगे। 

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999