राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने थपथपाई CM DHAMI की पीठ, सांसदों ने भी की तारीफ

खबर शेयर करें -

अपने एक दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उनके सराहनीय कार्यों के लिए उनकी पीठ थपथपाई।

राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने थपथपाई CM DHAMI की पीठ
सीएम पुष्कर सिंह धामी का कद पार्टी और उत्तराखंड की राजनीति दोनों में और भी बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। अपने एक दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा ने सीएम धामी की पीठ थपथपाई है।

भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा का एक दिवसीय उतराखंड दौरा सुखद रहा। कई विषयों पर चर्चा के दौरान उनका मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। इस दौरान कई निर्णयों पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सीएम पुष्कर सिंह धामी की पीठ थपथपाई है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में बवाल, 10th-12th का एग्जाम नजदीक, इंटरनेट ठप, बच्चों की तैयारी पर पड़ रहा बड़ा असर, ये परीक्षा हुई स्थगित

चुनावों को लेकर पार्टी करेगी मंथन
उन्होंने कहा कि प्रदेश मे निकाय चुनाव तथा लोक सभा चुनाव भी होने है। कुछ बिंदुओ पर महत्वपूर्ण सुझाव भी प्राप्त हुए। उन्होंने कहा कि पंचायत तैयारियों को लेकर नगर निगम, नगर पालिका क्षेत्रों मे जाकर पार्टी प्रत्याशी चयन को लेकर मंथन करेगी। वहीं आम जनता के बीच विधायक और सांसदो के प्रवास कार्यक्रमों को लेकर रिपोर्ट तैयार कर केंद्र को भेजी जाएगी।

यह भी पढ़ें -  संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान……….. परिवार में मचा हड़कंप

सभी सांसदों ने सीएम के कार्यों को बताया सराहनीय
प्रदेश में जनहित के निर्णयों पर भी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुक्त कंठ से सीएम पुष्कर सिंह धामी की पीठ थपथपाई। इनमें लव जिहाद, लैंड जिहाद, अवैध धर्मांनतरण तथा यूसीसी के मुद्दे पर उन्होंने सीएम की नीतियों की तारीफ की। सभी सांसदों ने सीएम के कार्यों को सराहनीय बताया।

उन्होंने कहा कि प्रदेश मे आयी आपदा की तैयारी और आम लोगों को राहत पहुंचाने के लिए किए जा रहे कार्यों से भी राष्ट्रीय अध्यक्ष को अवगत कराया। भट्ट ने कहा कि प्रदेश मे फिर पांचो सीट भाजपा के खाते मे आ रही है और केंद्र मे भाजपा की सरकार बनेगी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी:STH में फीस गबन का आया मामला, महिला कर्मी के घर में मिली रसीद बुक,7.5 लाख की हुई रिकवरी

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ली प्रदेश में आपदा की स्थिति की जानकारी
राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा ने मुख्यमंत्री से प्रदेश में आपदा की स्थिति की विस्तार से जानकारी ली। इसके साथ ही संगठन से भी राहत कार्यों में सेवा भाव से जुटे रहने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि बैठक में सांसदों समेत कोर टीम के सदस्यों ने धामी सरकार के ऐतिहासिक निर्णयों और आपदा की स्थिति से निपटने के लिए प्रशंसा की।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999