38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होने जा रहा है। जिसे लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। आगामी 38वें राष्ट्रीय खेलों का भव्य शुभारंभ देहरादून में होगा। जबकि राष्ट्रीय खेलों का समापन हल्द्वानी में किया जाएगा।
38वें राष्ट्रीय खेलों का देहरादून में होगा शुभारंभ
38वें राष्ट्रीय खेलों का भव्य शुभारंभ देहरादून में और समापन हल्द्वानी में किया जाएगा। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन राज्य में खेलों को बढ़ावा देने और युवाओं को प्रोत्साहित करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। सीएम ने कहा कि उत्तराखण्ड के लोग जहां भी जाते हैं अपनी सांस्कृतिक धरोहर, लोक परंपराएं, खानपान और अपनत्व की भावना को जीवित रखते हैं। उनके घरों में हमेशा ऐपण और गंगा दशहरा द्वार पत्र की सुंदर झलक देखने को मिलती है।
25 जनवरी से 14 फरवरी तक होगा आयोजन
सीएम ने कहा कि हमारी सरकार राज्य के समग्र विकास और युवाओं के उत्थान के साथ ही प्रदेश की सांस्कृतिक विविधता एवं स्थानीय उत्पादों को वैश्विक पटल पर स्थापित करने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। बता दें कि राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए प्रदेश में लंबे समय से तैयारी की जा रही है। उत्तराखंड में नेशनल गेम्स 25 जनवरी से 14 फरवरी तक होने जा रहे हैं।