मलिन बस्ती के अध्यादेश की मंजूरी पर भड़की मूल निवास समिति, दी आंदोलन की चेतावनी

खबर शेयर करें -
मलिन बस्ती के अध्यादेश की मंजूरी पर भड़की मूल निवास समिति, दी आंदोलन की चेतावनी

धामी कैबिनेट ने बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में मलिन बस्तियों के लिए एक बार फिर अध्यादेश लाने को मंजूरी दे दी है. उत्तराखंड सरकार मलिन बस्तियों के लिए तीन सालों के लिए अध्यादेश लाएगी. कैबिनेट के इस फैसले के बाद प्रदेश में सियासत गरमाने लगी है. वहीं मूल निवास-भू कानून समन्वय संघर्ष समिति भी इसके विरोध में उतर आए है.

यह भी पढ़ें -  बागेश्वर पिछले 18 घंटो में सात लोगों ने कोरोना से दम तोड़ा

मलिन बस्ती के अध्यादेश की मंजूरी पर भड़की मूल निवास समिति

मूल निवास-भू कानून समन्वय संघर्ष समिति के संयोजक मोहित डिमरी ने कहा कि उत्तराखंड में अवैध बस्तियों के नियमतिकरण का अध्यादेश लाकर सरकार इन बस्तियों में दूसरे राज्यों से आकर अवैध रूप से जमीन कब्जाकर उत्तराखंड में बसे लोगों के जमीन का मालिकाना हक़ देने की साजिश चल रही है. डिमरी ने कहा हम उत्तराखंड सरकार के इस अध्यादेश का कड़ा विरोध करते हैं.

यह भी पढ़ें -  छोटी बहन ने गेम खेलने के दौरान नहीं दिया मोबाइल तो भाई ने फांसी लगाकर दी जान, परिवार में मचा कोहराम

समिति ने दी आंदोलन की चेतावनी

समिति के संयोजक मोहित डिमरी ने कहा प्रदेश में वोट बैंक की राजनीति नहीं होनी चाहिए. इसके चलते उत्तराखंड की डेमोग्राफी बदल रही है. डिमरी ने कहा धामी सरकार अगर अपना फैसला वापस नहीं लेती है तो आने वाले समय में आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999