







18 जुलाई 2025 NCWDC के पदाधिकारियों ने shivalik restaurant and events planners मै
हरियाली तीज का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
और इस हरियाली तीज के पावन अवसर पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में वर्तमान पार्षद एवं देव भूमि स्कूल की मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती भगिरथी देवी तथा गोविंद मेमोरियल पब्लिक स्कूल, साईं सावित्री पब्लिक स्कूल (गन्नाडोली) और साईं सावित्री पब्लिक स्कूल(नान ) की मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती रमा महारा जी उपस्थित रही । कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि का स्वागत तथा उन्हें तोफे देकर की गई ।
हरियाली तीज महिलाओं के लिए एक विशेष पर्व है, जो सावन माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। यह पर्व विशेष रूप से विवाहित महिलाओं द्वारा अपने पति की लंबी आयु और सुख-समृद्धि के लिये किया जाता है। इस दिन महिलाएं हरे वस्त्र पहनती हैं, मेहंदी लगाती हैं और देवी पार्वती की पूजा करती हैं।
कार्यक्रम में पारंपरिक लोक गीत, नृत्य , अलग अलग गेम और मेहंदी सजावट जैसी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया था ।
मुख्य अतिथि श्रीमती भगिरथी देवी जी ने अपने संबोधन में कहा, “हरियाली तीज नारी शक्ति और संस्कृति का प्रतीक है। ऐसे आयोजन समाज में पारंपरिक मूल्यों और आपसी मेलजोल को बढ़ाते हैं।”
वहीं श्रीमती रमा महरा जी ने भी कहा, “हमें अपनी सांस्कृतिक विरासत को जीवित रखने के लिए ऐसे आयोजनों को प्रोत्साहन देना चाहिए।”
इस हरियाली तीज मैं रखे गए कार्यकम एवं उनके विजेता।
1. हरियाली तीज queen – श्रीमती भवानी बिष्ट
2. 2nd हरियाली तीज queen – श्रीमती पूनम नेगी
3. पारंपरिक लोक गीत विजेता – श्रीमती नीता आर्य
4. 2nd पारंपरिक लोक गीत विजेता – श्रीमती अनिता सिंह
5. नृत्य विजेता – श्रीमती नंदा जी
6. 2nd नृत्य विजेता – श्रीमती सीमा भत्रा
7. सुहाग आइटम वेयरिंग – नेहा नाज
8. 2nd सुहाग आइटम वेयरिंग – श्रीमती मंजू शाह
समारोह का समापन वृक्ष वितरण और सुहाग के समान के वितरण के साथ हुआ। NCWDC की महिला विंग की उपाध्यक्ष दीप्ति चौपाल , प्रदेश अध्यक्ष भवानी बिष्ट जी , प्रदेश सचिव नंदा नेगी , सीमा बत्रा, अनिता सिंह , पूनम नेगी , कविता भाकुनी,नेहा नाज ,नीता आर्य, सोशल वर्कर मंजू शाह के सहयोग से यह कार्यक्रम अत्यंत सफल और प्रेरणादायक रहा।
