अल्मोड़ा के नए ट्रैफिक प्लान

खबर शेयर करें -

दीपावली पर्व को देखते हुए अल्मोड़ा नगर की यातायात व्यवस्था में आज से बदलाव कर दिया है। यदि आप आज अल्मोड़ा बाजार आ रहे हैं तो नये ट्रैफिक प्लान के अनुसार बाजार को आये। ये ट्रैफिक प्लान 4 नवंबर जारी रहेगा।

ये किया गया बदलाव

हल्द्वानी से रानीखेत/बागेश्वर/पिथौरागढ़ जाने वाले भारी/हल्के वाहन- बेस तिराहा-लोअर मालरोड-पाण्डेखोला होते हुए जायेंगे।

रानीखेत/बागेश्वर/पिथौरागढ़ से हल्द्वानी जाने वाले भारी/हल्के वाहन एनटीडी धारानौला कर्बला होते हुए जायेंगे।

यह भी पढ़ें -  आज आ सकती है भर्तियों की जांच रिपोर्ट, स्पीकर रितु खंडूड़ी ने दिए थे संकेत


हल्द्वानी से नगर अल्मोड़ा आने वाले हल्के निजी/टैक्सी वाहन कर्बला से रघुनाथ सिटी माँल तक आ सकेंगे।तथा बाजार में प्रवेश करने हेतु बेस तिराहा टैक्सी स्टैंड तथा शिखर तिराहे तक आने के उपरान्त नगर पालिका स्थित पार्किंग में वाहनों की पार्किंग कर सकेंगे, इसके उपरान्त गंतव्य को जाने हेतु शिखर तिराहा लक्ष्मेश्वर होते हुए जायेंगे।


हल्द्वानी से अल्मोड़ा आने वाले भारी वाहनों हेतु नगर अल्मोड़ा में प्रवेश प्रातः 09.00 बजे से रात्रि 22.00 बजे तक प्रतिबन्धित रहेगा।

यह भी पढ़ें -  हिंदी में फेल हो गए 9699 विद्यार्थी, शिक्षा मंत्री बोले- फेल छात्रों को मिलेगा पास होने का मौका.

एनटीडी अल्मोड़ा से शिखर तक (एल0आर0शाह रोड) उक्त अवधि के दौरान चार पहिया वाहनों हेतु पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।

रोडवेज एवं केमू की बसे कर्बला तक आ सकेंगी, उक्त अवधि के दौरान नगर में प्रवेश वर्जित रहेगा।


निजी वाहनों की पार्किंग व मोटर साईकिलों को बहुद्देशीय भवन, नगर पालिका पार्किंग में किया जायेगा।

उक्त अवधि क दौरान शिखर से लक्ष्मेश्वर के बीच कोई भी चौपहिया वाहन मार्ग के किनारे खड़ा नहीं किया जायेगा।

यह भी पढ़ें -  यहां क्वारब पुल के नज़दीक भू-स्खलन का ये खतरनाक मंज़र

31 अक्टूबर रविवार के दिन बाजार खुला रहने के दृष्टिगत वन वे व्यवस्था में छूट प्रदान नहीं की जायेगी, वन वे व्यवस्था पूर्णतः लागू रहेगी।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999