हल्द्वानी में दर्दनाक हादसा, स्कूटी सवार दो युवकों को कुचल गया ट्रक,

खबर शेयर करें -

देर शाम रामपुर रोड में एक ट्रक ने स्कूटी सवार युवकों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। स्कूटी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घायल युवक को सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।जानकारी के अनुसार सिद्धार्थ सिटी कालोनी देवलचौड़ खाम निवासी नितिन शर्मा पुत्र हरि प्रकाश स्कूटी संख्या यूके04 एन1246 से अपने किरायेदार सौरभ जोशी के साथ घर की ओर जा रहा था। तभी हल्द्वानी से आ रहे ट्रक संख्या यूके06सीबी 3081 ने स्कूटी में टक्कर मार दी।

हादसे में नितिन शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सौरभ जोशी घायल हो गया। हादसे के बाद ट्रक सडक़ को पार करते हुए खेत में पलट गया।सूचना मिलते ही गन्ना सेंटर चौकी प्रभारी संजीत राठौर और एसआई मनोज यादव मौके पर पहुंच गए। आनन-फानन में सौरभ जोशी को सुशीला तिवारी हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। नितिन शर्मा हल्द्वानी के आर्यमान विक्रम बिरला स्कूल के शिक्षक थे।सूचना मिलते ही गन्ना सेंटर चौकी प्रभारी संजीत राठौर और एसआई मनोज यादव मौके पर पहुंच गए। आनन-फानन में सौरभ जोशी को सुशीला तिवारी हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें -  लालकुआ कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता करेंगे रक्तदान

हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। नितिन शर्मा हल्द्वानी के आर्यमान विक्रम बिरला स्कूल के शिक्षक थे।बताया जा रहा है कि नितिन शर्मा हल्द्वानी के आर्यमान विक्रम बिरला स्कूल के शिक्षक थे। जबकि सौरभ जोशी उनके किराये पर रहता था। वह बागेश्वर का रहने वाला है। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश कर रही है।

Advertisement