उत्तराखंड में हो रही सहायक अध्यापक भर्ती की रिजल्ट के आधार पर प्रमाण पत्रों के वेरिफिकेशन को अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने स्थगित कर दिया है आयोग ने विज्ञप्ति जारी करते हुए हाईकोर्ट के निर्णय का हवाला दिया है।राज्य में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से माध्यमिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक के हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, विज्ञान, सामान्य, कला, व्यायाम, गृह विज्ञान, वाणिज्य,उर्दू, संगीत, पंजाबी, बंगाली विषयों की परीक्षा 8 अगस्त को कराई थी और इन पदों पर परीक्षा का रिजल्ट 31 दिसंबर को जारी किया गया था। इस आधार पर 9 मार्च से 23 मार्च के बीच में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम होना था। लेकिन हाईकोर्ट में दायर याचिका सुनीता बनाम उत्तराखंड राज्य व अन्य याचिका पर 25 फरवरी को एक आदेश आया। इस आदेश के तहत एलटी भर्ती का प्रमाण पत्र वेरिफिकेशन स्थगित कर दिया। गया है अब इसका नया आदेश बाद में जारी होगा।
सहायक अध्यापक भर्ती को लेकर नई अपडेट
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999