उत्तराखंड में नए साल का आगाज होगा कड़ाके की ठंड के साथ, बारिश और बर्फबारी के आसार

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में नए साल का आगाज कड़ाके की ठंड के साथ होने जा रहा है। मौसम विभाग द्वारा प्रदेश में 30 और 31 दिसंबर को बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है।

नए साल का आगाज होगा कड़ाके की ठंड के साथ
नए साल पर उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग ने 30-31 दिसंबर और एक जनवरी को पांच पहाड़ी जिलों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया गया है। जबकि प्रदेश के मैदानी इलाकों में कोहरा छाए रहने के आसार हैं।

यह भी पढ़ें -  अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत

इन पांच जिलों में होगी बारिश और बर्फबारी
मौसम विभाग के कार्यवाहक निदेशक डॉ. रोहित थपलियाल के मुताबिक उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ का असर 30 दिसंबर से दिखाई देगा। जिसकी वजह से 31 और एक जनवरी तक प्रदेश में मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेग। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। इसके साथ ही इन जिलों के तीन हजार मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के भी आसार हैं।

यह भी पढ़ें -  अब एल ई डी बल्ब बनाएंगी महिलाएं

मैदानी इलाकों में छाया रहेगा कोहरा
जहां एक ओर पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। तो वहीं दूसरी ओर प्रदेश के मैदानी इलाकों में कोहरा छाया रहने की संभावना जताई गई है। रिद्वार और यूएसनगर जनपदों में सुबह-शाम कोहरा छाया रहेगा। तीन दिनों तक दोनों जिलों में ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999