रोडवेज बस के हुए ब्रेक फेल, यात्रियों में मची चीख-पुकार

खबर शेयर करें -

पिथौरागढ़-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक रोडवेज बस के ब्रेक फेल हो गए। बस के ब्रेक फेल होने के कारण यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। ड्राइवर की सूझ-बूझ से बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

पिथौरागढ़ जा रही रोडवेज बस के हुए ब्रेक फेल
पिथौरागढ़-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में रोडवेज बस के स्वांला के पास ब्रेक फेल हो गए। जिस से बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। लेकिन ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को पहाड़ी से टकराकर रोक दिया। जिस से बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

यह भी पढ़ें -  सिलक्यारा टनल हादसे के श्रमिक को एम्स में मिला नया जीवन, पुष्कर को नहीं पता था दिल में बना है जन्म से छेद

बस में 22 यात्री थे सवार
मिली जानकारी के मुताबिक बस में सवार 22 यात्री सवार थे। बस पिथौरागढ़ से टनकपुर की ओर जा रही थी। स्वांला के पास अचानक से बस (यूके 07 पीए 3778) के ब्रेक फेल हो गए और बस अनियंत्रित हो गई। जैसे ही यात्रियों को इस बारे में पता चला तो उनमें चीख-पुकार मच गई।

यह भी पढ़ें -  पंतनगर कृषि विश्व विद्यालय की 102 एकड़ भूमि को अधिग्रहित कर उसमें एक नया एयरपोर्ट बनाने के खिलाफ हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर

सड़कों पर बस खराब होना आम बात
चालक की समझदारी के कारण हादसा टल गया और बस के रुकने पर यात्रियों ने राहत की सांस ली। पहाड़ पर उत्तराखंड परिवहन की खटारा बसें आए दिन दुर्घटनाओं को दावत दे रही हैं। सड़कों पर बसों का खराब हो जाना आम बात हो गई है। जिस से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

Advertisement