पहाड़ से मैदान जाने वाले यात्रियों के लिए खबर, यह ट्रेन निरस्त, इसमें हुवे बदलाव

खबर शेयर करें -

यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण खबर है कि काठगोदाम से दिल्ली के लिए चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस के टाइम टेबल में बदलाव किया गया है। इसके अलावा मुरादाबाद जाने वाली पैसेंजर को दो दिन के लिए निरस्त कर दिया है।पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि रुद्रपुर स्टेशन में एनआई का कार्य होना है। इसके चलते लालकुआं से चलने वाली लालकुआं-मुरादाबाद पैसेंजर (ट्रेन संख्या 05331/05332) 29 और 30 अगस्त को जनता को सेवा नहीं देगी।

यह भी पढ़ें -  काशीपुर हाईवे पर देर रात की घटना, बाइक पर सवार थे दो युवक

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि काठगोदाम से चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12039) भी 29 और 30 अगस्त को निर्धारित समय 3:10 के बजाय दो घंटे देरी से चलेगी। यानी इन दो तिथियों पर यह ट्रेन शाम को 5:10 बजे काठगोदाम रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली के लिए रवाना की जाएगी। बता देें कि शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन कुमाऊं से चलने वाली हाईटेक ट्रेन है। कुमाऊं भर के लोग इस ट्रेन पर निर्भर रहते हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999