अल्मोड़ा : कुमाऊं जाने वालों के लिए खबर, 28 अक्टूबर तक बंद रहेगा ये हाईवे

खबर शेयर करें -

अल्मोड़ा : अधिशासी अभियन्ता राष्ट्रीय राजमार्ग लो.नि.वि. रानीखेत द्वारा अपने पत्र सं०-1871/01- क्वारब से पाण्डुवाखाल दिनांक 21-10-2024 द्वारा अवगत कराया गया है कि किमी-56 क्वारब पुल के प हिल साईड की ओर लगभग 200 मी. लम्बाई में भू-स्खलन जोन (Land Slide Zone) बन जाने से लगाता किसी भी समय मलवा व बोल्डर सड़क में गिर रहे है। जहाँ पर 30 मी. लम्बाई मे सड़क धँस रही है व भा किसी भी समय नीचे नदी की तरफ खिसक सकता है उक्त प्रभाग में मोटर मार्ग की मात्र 3 मी. चौड़ाई रह गन है जिसमें बड़े वाहनों का आवागमन भी सुरक्षित नही रह गया है तथा जेसीबी द्वारा भी रात्रि के समय में का कराया जाना भी सम्भव नही है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड : हैवान पिता ने किया रिश्तों को शर्मसार_बेटी के साथ घिनौना सलूक..

अतः अल्मोड़ा-क्वारब राष्ट्रीय राजमार्ग-109 के किमी.-56 में हो रहे लगातार भू-स्खलन / सड़क धसने व बोल्डर गिरने से यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 के अध्याय IV क धारा 34 (ख) में प्रदत्त शक्तियों के क्रम में दिनांक 22-10-2024 से दिनांक 28-10-2024 की सायं 8:0 बजे से प्रातः 7:00 बजे तक वाहनों का संचालन पूर्णतः प्रतिबन्धित किया जाता है-

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- यहाँ पुलिस की कार्यवाही, किरायेदारों का सत्यापन ना कराने पर 442 मकान मालिकों का किया चालान, वसूला 44 लाख रुपये जुर्माना


अल्मोड़ा-क्वारब राष्ट्रीय राजमार्ग-109

सायं 8:00 बजे से प्रातः 7:00 बजे तक

1- उपरोक्त निर्देशों में किसी प्रकार की शिथिलता अक्षम्य होगी। आदेशों की अवेहलना को गम्भीरता से लिया जायेगा तथा प्रतिबन्धित समय पर सड़क दुर्घटना एवं वाहन संचालन हेतु सम्बन्धित चौकी / थाना के प्रभारी पूर्णतः जिम्मेदार होंगें।


2- एम्बुलेंस / अन्य आवश्यकीय सेवाओं में प्रयुक्त होने वाले वाहन उपरोक्त प्रतिबन्ध से मुक्त रहेगें। 3- उपरोक्त के अतिरिक्त यदि किसी अन्य वाहन के प्रतिबन्धित अवधि में यातायात की अपरिहार्यता हो

यह भी पढ़ें -  विधानसभा भीमताल एवं हल्द्वानी मतदान /पीठासीन अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय का प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न। नोडल अधिकारी मतदान/मतगणना

तो क्षेत्र के सम्बन्धित उपजिलाधिकारी / पुलिस क्षेत्राधिकारी निर्णय लेने हेतु अधिकृत होगें। उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगें।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999