Nikay Chunav : इन दो पार्षद प्रत्याशियों ने छिपाई जानकारी, अब होगी कार्रवाई

खबर शेयर करें -
निकाय चुनाव uttarakhand nikay chunav

निकाय चुनाव के लिए इन दिनों प्रत्याशी जमकर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। इस बीच जानकारी सामने आई है कि दो पार्षद प्रत्याशियों ने कुछ तथ्यों को छिपाया है। जिसके चलते अब उन पर कार्रवाई होगी। रिटर्निंग ऑफिसर ने शपथ पत्र में तथ्य छुपाने के चलते कोतवाली में तहरीर दी है।

इन दो पार्षद प्रत्याशियों ने छिपाई जानकारी

निकाय चुनाव में हल्द्वानी में दो पार्षद प्रत्याशियों ने शपथ पत्र में अपनी जानकारी छिपाई है। जिसके चलते अब दोनों प्रत्याशियों पर कार्रवाई होगी। दोनों पार्षद प्रत्याशियों के खिलाफ रिटर्निंग ऑफिसर ने शपथ पत्र में तथ्य छुपाने के चलते हल्द्वानी कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड सचिवालय एथलेटिक्स एंड फिटनेस क्लब के चुनाव संपन्न, ललित जोशी बने अध्यक्ष

मुकदमे या सजा संबंधी अपराधों को है छिपाया

रिटर्निंग ऑफिसर परितोष वर्मा ने बताया कि पार्षद प्रत्याशी रवि जोशी और पार्षद प्रत्याशी राजेंद्र जीना द्वारा अपने शपथ पत्र में कई मुकदमे या सजा संबंधी अपराधों को छिपाने का मामला सामने आया है। इसलिए हल्द्वानी कोतवाली में दोनों पार्षद प्रत्याशियों के खिलाफ तहरीर दी गई है। जिसमें जांच के बाद मुकदमा दर्ज या अन्य विधि संगत कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  बड़ी खबर-निजी स्कूलों की फीस बढ़ाने को लेकर आई बड़ी अपडेट ,पढ़े खबर

शपथ पत्र में उम्मीदवार को देनी होती है हर जानकारी

आपको बता दें कि नामांकन के साथ किसी भी प्रत्याशी को शपथ पत्र में अपने बारे में हर जानकारी देनी होती है। शपथ पत्र में प्रत्याशी को अपने आय-व्यय के ब्यौरे से लेकर आपराधिक पृष्ठभूमि या मुकदमे के बारे में हर जानकारी देनी होती है। इसके साथ ही ये भी सुनिश्चित करना होता है कि जो जानकारी दी गई हो वो बिल्कुल सही हो। अगर ऐसा नहीं होता है तो उसका नामांकन रद्द कर दिया जाता है या फिर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999