नील गाय से टकराई बाइक, शिक्षक की ईलाज के दौरान मौत

खबर शेयर करें -



सितारगंज। विद्यालय जा रहे बघौरा निवासी शिक्षक की बाइक बुधवार सुबह नील गाय से टकरा गई। हादसे में शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। एसटीएच हल्द्वानी में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बुधवार को 44 वर्षीय आशीष शुक्ला पुत्र कपिल प्रसाद शुक्ला निवासी बघौरा बाइक से प्राथमिक विद्यालय गिदौरा, अमरिया पीलीभीत को बिजटी मार्ग से जा रहे थे। पटिया के समीप बाइक नील गाय से टकरा गयी। हादसे में आशीष को गम्भीर चोट आई। उन्हें 108 से सामुदायिक अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन उन्हें लेकर एसटीएच हल्द्वानी पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हल्द्वानी में ही शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। बुधवार शाम शव घर पहुंचने पर कोहराम मच गया। आशीष की पत्नी रीना शुक्ला अल्मोड़ा जनपद में एलटी शिक्षक हैं। आशीष अपनी दो पुत्रियों सानवी शुक्ला व मानवी शुक्ला के साथ बघौरा की उत्तरांचल कॉलोनी में आवास बनाकर रहते थे। आशीष मूल रूप से गोरखपुर जनपद के निवासी थे। ब्लॉक प्रमुख कमलजीत कौर, पलविंदर सिंह औलख समेत शिक्षा विभाग व विभिन्न संगठनों के लोगों ने उनके आवास पर पहुंचकर शोक जताया। गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  बांस उद्योग पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में उत्तराखंड का विशेष प्रतिनिधित्व, उत्तराखंड के विकास पर हुई महत्वपूर्ण चर्चा में शामिल हुए हल्दूचौड़ के सामाजिक कार्यकर्ता पीयूष जोशी ।
Ad Ad
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999