यहाँ उत्तरकाशी जिले जे कण्डीसौड़ तहसील थाना छाम क्षेत्र के ग्राम डोबन में एक किशोर के टिहरी बांध झील में डूब गया। एसडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया लेकिन किशोर का कुछ पता नहीं चला।
वही ग्राम प्रधान डोबन सुरेश नौटियाल ने बताया कि ग्राम डोबन (क्यार्दा) निवासी नरेश नौटियाल का 17 वर्षीय बेटा गौरव नौटियाल शुक्रवार की शाम गांव के पास टिहरी बांध झील के नगुण क्षेत्र में नहाने गया था। नहाने के दौरान वह झील में डूब गया। उसके साथ गये लड़कों ने इसकी सूचना घर पर दी। जिस पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे किन्तु कुछ पता नहीं चला पाया।
वही सूचना पर थाना प्रभारी छाम प्रदीप पंत, तहसीलदार कण्डीसौड़ किशन सिंह महंत मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। धरासू से एसडीआरएफ टीम भी मौके पर पहुंची लेकिन झील का पानी मटमैला एवं गहराई होने के कारण किशोर का देर शाम तक कोई पता नहीं लग पाया। थानाध्यक्ष धरासू केके लूंठी ने बताया कि अंधेरा होने के कारण खोजबीन बंद कर दी गई है। सुबह फिर से सर्च अभियान चलाया जाएगा।
झील में डूबा किशोर संस्कृत विद्यालय उत्तरकाशी से इस वर्ष इण्टरमीडिएट की परीक्षा पास की थी। वही बालक के पिता नरेश नौटियाल की गांव के पास मठियाली में दुकान है एवं माता बिरजा इण्टर कालेज चिन्यालीसौड़ में कार्यालय कर्मचारी है। नरेश नौटियाल की एक पन्द्रह वर्षीय बेटी है जो स्कूल पढ़ती है। इस घटना से जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है वहीं गांव व क्षेत्र में शोक की लहर है।