दिव्यांगता नहीं, दिव्यांग सोच व्यक्ति को आगे नहीं बढ़ने देती : गणेश जोशी

खबर शेयर करें -

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़े के तहत गुरुवार को सिटी क्लब में समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों को जीवन सहायक उपकरण वितरित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ जनपद प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने दीप जलाकर किया। कार्यक्रम में 21 दिव्यांगों को व्हील चैयर, 13 दिव्यांग व्यक्तियों को ट्राई साईकिल, 5 दिव्यांग व्यक्तियों को बैसाखी, 6 दिव्यांगो को स्टिक, 56 दिव्यांग को कान की मशीन , 4 व्यक्तियों को वॉकर वितरित किये गये। कार्यक्रम में जोशी ने स्वच्छता तथा सिंगलयूज प्लास्टिक के उपयोग न करने से सम्बन्धित शपथ दिलाई तथा कोरोनाकाल में स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 11 पर्यावरण मित्र दीपा, सुरजीत, बिट्टू, विशाल, आकाश, अनोखे, वाहन चालक महावीर, जेसीबी चालक विनोद, विमल कुमार, विक्रम सिंह, पर्यावरण पर्यवेक्षक गौतम सिंह को सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें -  अवैध खनन के विरोध में खेला गया था खूनी खेल, 13 साल बाद 13 को हुई सात साल की सजा

इस अवसर पर जोशी ने दिव्यांगजनों का हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि शारीरिक दिव्यांगता व्यक्ति को आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति के अन्दर विचारों की दिव्यांगता न हो, क्योंकि विचारों की दिव्यांगता व्यक्ति को आगे बढ़ने नहीं देती। उन्होंने कहा कि वितरित किये जा रहे जीवन सहायतित उपकरण निश्चित ही दिव्यांगजनों के जीवन को और अधिक सरल बनाने में सहायक सिद्ध होंगे।

यह भी पढ़ें -  जिलाधिकारी श्री धीराज सिह गर्ब्याल ने बताया कि विगत दिनों जनपद मे आयी आपदा क्षेत्रों के लिए जिला प्रशासन द्वारा जनहानि,क्षतिग्रस्त भवनों, गौशाला हेतु सहायता के साथ ही भोजन पैकेट शीघ्र उपलब्ध करा

कार्यक्रम में जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त, मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, उप जिलाधिकारी प्रत्यूष सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध, पूर्व दर्जा राज्य मन्त्री कैलाश पन्त, भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक सक्सेना, जिला उपाध्यक्ष अमित नारंग, सहित भारत भूषण चुघ, सुशील यादव, गजेन्द्र प्रजापति, सुनील यादव, जगदीश विश्वास आदि उपस्थित थे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999