लाल कुआं सेंचुरी पेपर मिल के श्रमिकों के उत्पीड़न के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरने का 114 दिन पूरे हो गए हैं और आमरण अनशन को आज 54 दिन पूरे हो गए हैं। आमरण अनशन में समर्थन देने के लिए गौला खनन संघर्ष समिति के संयोजक रमेश चंद्र जोशी धरना स्थल पर पहुंचे। जहां आज 3 दिन से अनशन मैं पुनीत जोशी बैठे हैं। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे ग्राम प्रधान शंकर जोशी जी ने क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों से अपील की है की इन उत्पीड़ित बेरोजगारों को जल्द से जल्द न्याय दिलाने के लिए आगे आए। रमेश जोशी ने कहा कि आज बहुत समय से आंदोलन चल रहा है सेंचुरी पेपर मिल के प्रबंध निदेशक को एक सार्थक प्रयास करना चाहिए
ताकि इनको रोजगार भी मिल जाए और इनकी भुख हड़ताल भी खत्म हो जाय। मौके पर पूर्व ग्राम प्रधान इंदर लाल आर्य जी ने मिल प्रबंधक से दो टूक शब्दों में कहां है अगर क्षेत्र के युवाओं के साथ अन्याय हुआ तो एक बड़ी अनहोनी यहां पर हो सकती है ।आज आंदोलन में छात्र नेता मुकेश जोश जी, ग्राम प्रधान शंकर जोशी , ग्राम प्रधान रमेश जोशी , पूर्व ग्राम प्रधान इंद्रपाल आर्य ,रौनक सिंह रावत, सुरेंद्र सिंह बिष्ट, राजीव दुमका, पूरन सिंह, ललित प्रसाद, कुंदन धपोला, सौरभ सुयाल, भास्कर सुयाल, मुकेश कब्डाल,सुभाष चंद्र, वीरेंद्र सिंह, राजेंद्र प्रसाद आदि लोग उपस्थित रहे