कोरोना नियमों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं- उपमहानिरीक्षक

खबर शेयर करें -

सरोवर नगरी नैनीताल में कुमाऊं के पुलिस उप महानिरीक्षक नीलेश आनंद भरणे ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा पुलिस के साथ साथ सभी जवाब देही हैं।उन्होंने कहा कोरोना को लेकर जो भी भारत सरकार, प्रदेश सरकार से दिशा निर्देश मिलेंगे उसका शत प्रतिशत पालन किया जायेगा कोई भी कोताही नही बरती जायेगी। श्री भरणे ने कहा पर्वतीय क्षेत्रों में नशा को नष्ट करने के लिये व्यापक इंतजाम किये जायेंगे इसके लिये नशा बेचने वाले को ही नही पूरे गिरोह को पकड़ा जायेगा। उन्होंने कहा कोई भी जनता का नागरिक बेहिचक पुलिस को अपराधों की सूचना दे सकता है उसका नाम गोमिनियता मे रखा जायेगा। उन्होंने कहा पुलिस और जनता मिलकर कार्य करें तो अपराध को रोका जा सकता है।उन्होंने कहा जनता की सुविधा के लिये पुलिस है । जो भी जनता, महिला, सीनियर सिटीजन की शिकायत होगी उसको पुलिस तत्काल करने को तत्पर रहेगी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- यहां पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़,दो गिरफ्तार

साथ ही पर्यटन नगरी नैनीताल और अन्य जगहों की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने पर फोकस किया जाएगा, साथ ही पुराने लंबित पड़े मामले और विवेचनाओं में तेजी लाई जाएगी। जमीन से जुड़े विवादों को भी जल्द से जल्द निपटाने के लिए एसआईटी को निर्देश दिए जाएंगे। नीलेश आनंद भरणे प्रदेश के तेज तर्रार आईपीएस अधिकारियों में से एक माने जाते है।
श्रीभरणे ने अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा की सीमा सुरक्षा के साथ ही बढ़ते नशे के कारोबार को खत्म करने, वांछित अपराधियों की जल्द से जल्द धरपकड़ की जाएगी।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999