कोविड संक्रमित शवों के दाह संस्कार की व्यवस्था हेतु नामित नोडल अधिकारी नियुक्त

खबर शेयर करें -

रूद्रपुर – जिलाधिकारी श्रीमति रंजना राजगुरू के निर्देशों के क्रम में कोविड संक्रमित शवों के दाह संस्कार की व्यवस्था हेतु नामित नोडल अधिकारी/नगर आयुक्त नगर निगम रूद्रपुर श्रीमती रिंकू बिष्ट ने बताया कि जनपद में शमशान घाट व कब्रिस्तान में दाह संस्कारों की व्यवस्था हेतु समस्त सहायक नगर आयुक्त, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका व नगर पंचायत को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। उन्होने बताया कि सभी सहायक नोडल अधिकारियों द्वारा शवों के दाह संस्कार हेतु सम्बन्धित शमशान घाट व कब्रिस्तानों के समितियों के सदस्यों से वार्ता की कर ली गई है। उन्होने बताया कि प्रभागीय लाॅगिंग प्रबन्धक उत्तराखण्ड वन विकास निगम पश्चिमी हल्द्वानी/काशीपुर को कोविड-19 संक्रमण से मृत व्यक्तियों के दाह संस्कार हेतु जनपद के शमशान घाटो में पर्याप्त मात्रा में लकडियों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये है। उन्होने बताया जनपद के सभी शमशान घाटो में लकडी आदि की सभी व्यवस्था दुरूस्थ है कही भी किसी प्रकार की कोई कमी नही है। उन्होने बताया कि सभी सहायक नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि सम्बन्धित शमशान घाट व कब्रिस्तानों के समितियों के सदस्यों से निरन्तर सम्पर्क में रहे ताकि शवो को दाह संस्कार में किसी प्रकार की कोई समस्या न आये।

यह भी पढ़ें -  ऊधमसिंहनगर में यमराज बना डंफर,वकील की लेली जान। डंफर ने पीछे से मारी टक्कर, मृतक का बेटा भी घायल

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999