कूड़ा उठान में लापरवाही पर कंपनी को नोटिस, ब्लैकलिस्ट की चेतावनी

Ad
खबर शेयर करें -

देहरादून। शहर में कूड़ा उठान और साफ-सफाई में लापरवाही बरतने पर नगर निगम ने इकॉन वाटरग्रेस मैनेजमेंट को नोटिस जारी कर सात दिन के भीतर जवाब मांगा है। नगर निगम ने चेतावनी दी है कि यदि कंपनी ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया और कूड़ा प्रबंधन व्यवस्था में सुधार नहीं किया, तो उसकी सिक्योरिटी जब्त कर उसे ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा। नगर निगम के अनुसार, करगी ट्रांसफर स्टेशन पर शर्तों के अनुसार कार्य न करने और डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने में लापरवाही की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। जिलाधिकारी और नगर निगम प्रशासक सविन बंसल की अध्यक्षता में 6 नवंबर को

यह भी पढ़ें -  एसएसपी नैनीताल ने जनपद के तीन पुलिस क्षेत्राधिकारियों को किया इधर से उधर

आयोजित समीक्षा बैठक में साफ निर्देश दिए गए थे कि नई फर्म के आने तक वर्तमान कंपनी को व्यवस्था बनाए रखनी होगी। बावजूद इसके, इकॉन वाटरग्रेस मैनेजमेंट ने साफ-सफाई के कार्यों में अपेक्षित सहयोग नहीं किया।
नगर निगम ने बताया कि कंपनी द्वारा किराए पर लिए गए वाहनों के मालिकों ने ट्रांसफर स्टेशन पर एक ट्रक और जेसीबी खड़ी कर दी, जिससे 77 कूड़ा एकत्रित करने वाले वाहनों का मार्ग बाधित हो गया। इस वजह से न केवल डोर-टू-डोर कूड़ा उठान प्रभावित हुआ, बल्कि ट्रांसफर स्टेशन से शीशमबाड़ा प्रोसेसिंग प्लांट तक कूड़ा पहुंचाने का कार्य भी ठप हो गया। निगम ने इसे शहर में गंदगी फैलने और जनआंदोलन की संभावनाओं के लिए जिम्मेदार ठहराया है। पिछले एक महीने में प्रतिदिन 140 मीट्रिक टन कूड़ा एकत्र किया गया, लेकिन कंपनी ने मात्र 25-30% कूड़े को प्रोसेसिंग प्लांट तक पहुंचाया। नगर निगम का कहना है कि कंपनी ने केवल 1-2 वाहनों का ही संचालन किया, जिससे कूड़ा ट्रांसफर और प्रोसेसिंग कार्य बाधित हुआ। नगर निगम ने स्पष्ट किया कि यदि कंपनी ने सात दिन के भीतर अपना रवैया नहीं बदला, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी- अडानी ग्रुप के बिजली मीटर पर उठने लगे सवाल, राज्य आंदोलनकारी ललित जोशी ने दी चेतावनी

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999