ग्राहकों के लिए अच्छी खबर। अब मोबाइल रिचार्ज 30 दिनों की वैलिडिटी वाला होगा। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को 60 दिन अंदर के इसे लागू करने का निर्देश दिया है। वर्तमान में टेलीकॉम कंपनियां का मासिक प्लान 28 दिनों का हुआ करता है।
ट्राई ने सभी टेलीकॉम कंपनियों से कहा है कि उन्हें अपने ग्राहकों को 30 दिन की वैलिडिटी वाला मोबाइल रिचार्ज प्लान देना होगा। इस निर्देश से ग्राहकों को लाभ होगा। उन्हें पैसे की बचत होगी। अभी टेलीकॉम कंपनियां 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ प्रीपेड रिचार्ज प्लान दे रही है। इससे ग्राहकों को एक साल में 13 बार मासिक रिचार्ज कराने पड़ रहे हैं।
ट्राई ने टेलीकॉम कंपनियों के लिए इस संबंध में आदेश जारी किया है। इसमें ट्राई ने कहा है कि प्रत्येक दूरसंचार सेवा प्रदाता कम से कम एक प्लान वाउचर, एक विशेष टैरिफ वाउचर और एक कॉम्बो वाउचर की पेशकश करेगा। इसकी वैधता 30 दिनों की होगी। कंपनियों 60 दिनों के अंदर आदेश का पालन करने की बाध्यता है।