अब 15 मिनट में पहुंच जाएंगे मसूरी, देहरादून-मसूरी रोपवे परियोजना का निर्माण हुआ शुरू

खबर शेयर करें -

मसूरी आने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी है। देहरादून-मसूरी के बीच आवागमन के लिए रोपवे की सुविधा जल्द ही मिलने वाली है। साल 2026 तक देहरादून-मसूरी रोपवे बनकर तैयार हो जाएगा।

.
देहरादून-मसूरी रोपवे परियोजना का निर्माण हुआ शुरू
साल 2026 तक देहरादून-मसूरी के बीच रोपवे की सुविधा भी उपलब्ध हो जाएगी। बता दें कि फाइएल इंडस्ट्रीज के नेतृत्व वाले मसूरी स्काई कार कंपनी प्राइवेट लिमिटेड ने दोनों नगरों के बीच रोपवे परियोजना पर काम शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें -  प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कुमाऊं मंडल के अंतर्गत 5 करोड़ से अधिक लागत की योजनाओं की समीक्षा बैठक की

विश्व के पांच सबसे लंबे मोनो-केबल रोपवे सिस्टम में से होगा एक
आपको बता दें कि लंबाई के नजरिये से देहरादून-मसूरी रोपवे दुनिया के पांच सबसे लंबे मोनो-केबल रोपवे सिस्टम में से एक होगा। इस परियोजना की कुल लागत 300 करोड़ रुपये है। मिली जानकारी के मुताबिक 5.5 किमी लंबी ये रोपवे परियोजना दो चरण में बनाई जा रही है। जिसका काम भी शुरू हो गया है।

यह भी पढ़ें -  अजय भट्ट ने एम्स के सेटेलाइट सेंटर के लिए 100 एकड़ भूमि निशुल्क दिए जाने के फैसले पर सीएम धामी का जताया आभार

15 मिनट में दून से पहुंच जाएंगे मसूरी

.
इस रोपवे के बनने के बाद दून से मसूरी केवल 15 मिनट में पहुंच जाएंगे। साल 2026 तक रोपवे परियोजना का काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद देहरादून और मसूरी की दूरी केवल 15 मिनट की रह जाएगी। बता दें कि देहरादून से मसूरी की दूरी सड़क मार्ग से 33 किमी है। डेढ़ घंटे का समय लगता है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999