अब एयरपोर्ट पर चाय व समोसा होगा सस्ता,  इकोनॉमी जोन बनाने की तैयारी तेज

Ad
खबर शेयर करें -

Now tea and samosa will be cheaper at the airport

फ्लाइट से यात्रा के लिए एयरपोर्ट पहुंच कर चाय पीना अब आपकी जेब पर सस्ता पड़ेगा। एयरपोर्ट्स पर इकोनॉमी जोन बनाने की तैयारी की जा रही है। इसी के चलते अब आप कम पैसो में ही चाय पी सकेंगे। साथ ही नाश्ता भी कर सकेंगे। इस इकोनॉमी जोन में अफोर्डेबल चाय, पानी, नाश्ता मिलेगा। रेस्टोरेंट की तरह यहां बैठने जैसी व्यवस्था नहीं होगी।

यह इकोनॉमी जोन मॉल्स के फूड जोन जैसे ही होगा, यहां पर टेबल्स पर काउंटर से खाना लेकर आप खा सकेंगे। साथ ही खाने के पैक करके साथ ले जाने वाली ऑन द गो सुविधा भी होगी। दरअसल, एयरपोर्ट्स पर महंगे खान-पान से अतिरिक्त बोझ पड़ता है और कई बार यात्रियों ने इसकी शिकायत भी की थी।

यह भी पढ़ें -  हिंसा और आगजनी के बीच अब उपद्रवियों ने अल्पसंख्यक हिंदुओं को निशाना बनाना किया शुरू

नागर विमानन मंत्री ने की कई बैठकें

नागर विमानन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू ने कई दौर की बैठकों के बाद इसको लेकर काम शुरु करने पर सर्वसम्मति बनाई। AAI और एयरपोर्ट पर सेवा देने वाले अन्य फूड आउटलेट्स साथ ही नई एजेंसियों से चर्चा कर ऐसे जोन विकसित और संचालित करने की शुरुआत होगी। पहले नए बन रहे एयरपोर्ट्स पर ऐसे जोन डिजाइन किए जाएंगे। इसी के बाद बाकी हवाई अड्डों पर ECO ZONE के लिए जगह का चुनाव किया जाएगा और फिर ऐसे जोन डेवलप किए जाने की तैयारी शुरु की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  कांवड़ यात्रा में SPO ने निभाई अहम भूमिका, पुलिस ने किया सम्मानित

10 का समोसा 100 के आस-पास

बता दें कि अभी देश के तमाम एयरपोर्टों पर 10 का समोसा 100 के आसपास मिलता है, जिससे एयरपोर्टों पर आम यात्री खाने पीने की चीजों से वंचिक रह जाते हैं, लेकिन मोदी सरकार अब आम यात्रियों के लिए एयरपोर्ट पर बेहतर खान-पान की व्यवस्था करने जा रही है। अब एयरपोर्ट पर बहुत जल्द किफायती रैटों पर खाने-पीने का समान मिलेगा

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999