अब हेलिकॉप्‍टर से Kedarnath जाना हुआ महंगा!, इतने का हुआ टिकट, किराए में 49% तक की बढ़ोतरी

खबर शेयर करें -

hike in uttarakhand-helicopter-service-to-kedarnath-dham-ticket-costlier-price

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। अब केदारनाथ धाम की हेलीकॉप्टर सेवा (kedarnath helicopter fares) और महंगी हो गई है। ऐसे में श्रद्धालुओं को अब अपनी जेब और अधिक ढीली करनी पड़ेगी।

हेली सेवा में त्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (UCADA) ने करीब 49% की बढ़ोतरी(ticket price) का ऐलान किया है। 15 सितंबर 2025 से ये नए दर लागू होंगे। हालांकि इसको लेकर अभी नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) की पर्मिशन मिलना बाकी है।

अब हेलिकॉप्‍टर से केदारनाथ जाना हुआ महंगा Kedarnath Helicopter fares Hiked

UCADA के सीईओ आशीष चौहान का कहना है कि आवश्यक परिस्थितियों को ध्यान में रखकर किराया बढ़ाने का ये फैसला लिया गया है। हाल ही के सालों में चारधाम यात्रा के दौरान हेलीकॉप्टर हादसों को लेकर सुरक्षा से जुड़े कई सवाल खड़े हुए थे।

यह भी पढ़ें -  Vidhansabha Budget Session : सदन में पारित हुआ भू-कानून

किराए में 49% तक की बढ़ोतरी

इसी के चलते DGCA ने हेली सेवा के लिए कड़े नियम लागू किए हैं। जिसमें ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन, पीटीजी कैमरे, एटीसी, वीएचएफ सेट, और सिलोमीटर आदि तकनीकी सुधार शामिल हैं। इसके अलावा दो कंट्रोल रूम देहरादून के सहस्त्रधारा और सिरसी में बनाए जा रहे हैं। करीब 22 ऑपरेटरों की टीम उड़ानों पर नजर बनाए रखेंगी। इन्हीं सब की वजह से किराए में बढ़ोतरी का फैसला लिया गया है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी- परिवहन विभाग की छापेमारी, एक ही नंबर की दो स्कूटी पकड़ी

हेलिकॉप्‍टर से केदारनाथ जाने के लिए टिकट के नए रेट्स kedarnath helicopter fares

नई रेट्स के चलते केदारनाथ धाम की हेली सेवा का किराया:-

  • गुप्तकाशी से केदारनाथ: 12,444 रुपए(आने-जाने का किराया)
  • फाटा से केदारनाथ: 8,842 रुपए
  • सिरसी से केदारनाथ: 8,839 रुपए

बता दें कि पहले गुप्तकाशी का ये किराया करीब 8,532 रुपए था। तो वहीं फाटा से केदारनाथ और सिरसी से केदारनाथ का किराया 6062 और 6,060 रुपए था। अब इसमें बढ़ोतरी हो गई है। यानी की अब श्रद्धालुओं को कम से कम 4-5 हजार रुपए ज्यादा खर्च करने होंगे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के दो इंजीनियरों को नोएडा में तेज रफ्तार कर ने मारी टक्कर एक की मौत दूसरा गंभीर घायल

हेली सेवा बुकिंग की जानकारी

15 सितंबर से केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू हो सकती है। तो वहीं 10 सितंबर से टिकट बुकिंग शुरू होने की संभावना है। भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) की वेबसाइट पर टिकट बुक होंगे।

हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि बुकिंग के लिए चारधाम यात्रा का पंजीकरण अनिवार्य है। उसके बिना आप टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। इस बार पवन हंस, हिमालयन हेली, ट्रांस भारत, ग्लोबल विक्ट्रा, थंबी एविएशन, केस्ट्रल एविएशन, और एयरो एयरक्राफ्ट हेली कंपनियों को सेवा की जिम्मेदारी दी गई है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999