उत्तराखंड राज्य में स्थित केदारनाथ मंदिर की सुरक्षा अब आईटीबीपी के द्वारा की जाएगी। धाम में आईटीबीपी को तैनात कर दिया गया है और इसके साथ ही पुलिस भी केदारनाथ धाम में तैनात है और शीतकाल में अब आइटीबीपी मंदिर की सुरक्षा करेगी क्योंकि मंदिर की चारदीवारी स्वर्ण जड़ित है। पुलिस अधीक्षक विशाखा द्वारा यह जानकारी दी गई है और केदारनाथ के साथ-साथ शीतकाल में बद्रीनाथ धाम में भी आइटीबीपी को तैनात कर दिया गया है। इससे पहले यहां शीतकाल में पुलिस फोर्स द्वारा मंदिरों की सुरक्षा की जाती थी मगर अब आइटीबीपी यहां की सुरक्षा करेगी। दरअसल केदारनाथ धाम की सुरक्षा व्यवस्था में बदलाव गर्भगृह के स्वर्ण मंडित होने के बाद किया गया है। साथ ही बद्रीनाथ और केदारनाथ मंदिर की समिति भी यहां पर निगरानी करेगी और सीसीटीवी कैमरे भी धाम में सुरक्षा की दृष्टि से लगा दिए गए हैं। दरअसल कपाट बंद होने से पहले मंदिर के गर्भगृह को 30 किलो सोने से स्वर्णमंडित कर दिया गया था और इसलिए इसे देखते हुए मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय द्वारा शासन से अनुरोध किया गया कि मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाए जिसके बाद इसमें बदलाव का निर्णय लिया गया था।
अब आइटीबीपी करेगी केदारनाथ मंदिर की सुरक्षा……….. पढ़ें पूरी खबर
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999