राजेंद्र नगर इलाके में भारी बारिश के बाद एक कोचिंग सेंटर की इमारत के बेसमेंट में पानी भरा,3 छात्रों की मौत

खबर शेयर करें -

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में बीते कल शनिवार शाम को भारी बारिश के बाद एक कोचिंग सेंटर की इमारत के बेसमेंट में पानी भर गया। इस घटना में तीन छात्रों की मौत हो गई।

घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी-यहां गुलदार ने मासूम को बनाया अपना निवाला"

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घटना में सिविल सेवा की तैयारी कर रहीं एक छात्रा और दो छात्रों की मौत हो गयी। दिल्ली अग्निशमन विभाग (डीएफएस) के अनुसार, शाम करीब सात बजे ‘राव आईएएस स्टडी सेंटर’ नामक कोचिंग से जलभराव की सूचना मिली। कॉल करने वाले ने बताया कि वहां कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है। कुछ को रेस्क्यू किया गया है। दिल्ली सरकार ने घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं।

यह भी पढ़ें -  Vinesh Phogat ने रेसलिंग के सेमीफाइनल में किया प्रवेश, पदक से सिर्फ एक कदम दूर

तीन छात्रों की मौत

रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां भारी बारिश से राजेंद्र नगर की राव कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर गया। जिससे लाइब्रेरी में पढ़ रहे 13-14 छात्र डूबने लगे। लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस और एनडीआरएफ के जवान उन्हें बचा लिया। इस घटना में 3 छात्रों की जान चली गईं। गोताखोरों ने बेसमेंट में जाकर 2 छात्राओं और 1 छात्र का शव बरामद किया। जानकारी के अनुसार मरने वालों की पहचान नवीन डालविन, श्रेया यादव और तानिया सोनी के रूप में हुई है। शुरुआती जानकारी के अनुसार सीवर और नालों में पानी जाम हो गया और सड़कों पर भर गया। इस बीच एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट का गेट टूट गया। इस कारण वहां मौजूद छात्र डूबने लगे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999