स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट

खबर शेयर करें -

देहरादून पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर पुलिस नगर व देहात क्षेत्र में स्पा सेंटरों की आकस्मिक चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस ने तीन पुरुष और तीन महिलाओं को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा.

यह भी पढ़ें -  स्क्रेप कारोबारी एवं उसकी पत्नी की हल्द्वानी के पास सड़क हादसे में दर्दनाक मौत


एसएसपी के निर्देशों पर पुलिस ने बीते रविवार को स्पा सेंटरों की चेकिंग की. पुलिस ने पटेल नगर क्षेत्र में मंडी के पास लाइनवुड स्पा एंड सैलून में छापा मारा. इस दौरान तीन पुरुषों और तीन महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में मिली. पुलिस ने स्पा संचालिका सहित चार लोगों के विरुद्ध अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर पांच पीड़िताओं को रेस्क्यू किया गया.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी के प्रतिष्ठित स्कूल से फन सिटी बरेली घूमने गई इंटरमीडिएट की छात्रा की मौत से मचा हड़कंप……………. परिजनों में आक्रोश……………

अनियमितता पाए जाने पर वसूला जुर्माना
पुलिस ने चेकिंग के दौरान सीसीटीवी कैमरों, ग्राहक रजिस्टर और कर्मचारियों के सत्यापन की जांच की. इस दौरान कई अनियमितताएं पाई गईं. 81 स्पा सेंटरों के खिलाफ पुलिस एक्ट 81 के तहत 29 चालान जारी किए गए, जिससे 10 हजार से अधिक का जुर्माना वसूला. इसके अलावा 26 स्पा सेंटरों का चालान भी पुलिस एक्ट 83 के तहत किया गया.

यह भी पढ़ें -  महासंघ उपाध्यक्ष की आत्मदाह की धमकी के बाद सहमा प्रशासन महासंघ उपाध्यक्ष सहित दर्जन भर छात्र नेताओं ने कुलपति के समक्ष रखी समस्या,परीक्षा पीछे करने व तत्काल पूरा सिलेबस परीक्षा से पहले पूर्ण करने,समर्थ पोर्टल की दिक्तो को दूर करने व लेट फीस माफ करने के निर्देश
Ad Ad
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999