दीवाली पर हल्द्वानी के इस परिवार में छाया मातम, सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। दीपावली के अवसर पर मंदिर दर्शन कर लौट रहे एक परिवार को सड़क हादसे का सामना करना पड़ा। लामाचौड़ में अमलताश मोड़ पर तेज रफ्तार कारों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें सेना से सेवानिवृत्त एक व्यक्ति और उसकी मां की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, पलवलगढ़ बैलपड़ाव निवासी कमलेश मेबरा (40) अपने परिवार के साथ हल्द्वानी में एक रिश्तेदार के घर गए थे। शुक्रवार को दर्शन के बाद वे वापस लौट रहे थे। उनकी कार में कमलेश के अलावा उनकी पत्नी भावना (35), 14 और 12 वर्ष के बच्चे, और उनकी मां भुवनी देवी (60) सवार थे।

यह भी पढ़ें -  जीएसटी चोरी कर बेचा जा रहा 80 लाख रुपए का गुटका पकड़ा, स्टेट जीएसटी की टीम के छापे में हुआ कर चोरी का खुलासा

अमलताश मोड़ पर पहुंचते ही कमलेश की कार और एक दूसरी कार (संख्या यूके04एएन7744) की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कमलेश की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के तुरंत बाद तीनों गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने कमलेश और भुवनी देवी को मृत घोषित कर दिया। भावना की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस के अनुसार, हादसे के पीछे तेज रफ्तार और ऑल्टो कार चालक की लापरवाही कारण हो सकती है। मुखानी थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि घटना की जांच जारी है। इस हादसे ने दीपावली के मौके पर इस परिवार में भारी शोक और दुख का माहौल बना दिया है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999