

देहरादून: उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में आई प्राकृतिक आपदा को लेकर सोशल मीडिया पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों के खिलाफ हिंदू संगठनों में गहरा रोष देखने को मिल रहा है। आरोप है कि कुछ मुस्लिम युवकों ने इस दुखद घटना को लेकर अभद्र और मजाकिया टिप्पणियां की हैं, जिससे आम जनमानस की भावनाएं आहत हुई हैं।

देहरादून में बजरंग दल के नेता विकास वर्मा के नेतृत्व में कई सामाजिक और धार्मिक संगठनों ने नगर कोतवाली पहुंचकर प्रदर्शन किया। उन्होंने पुलिस प्रशासन को एक लिखित शिकायत सौंपी, जिसमें उन आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्टों के स्क्रीनशॉट भी संलग्न किए गए हैं। संगठनों की मांग है कि इन पोस्टों को लिखने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
विकास वर्मा ने कहा कि जब पूरा देश इस आपदा में जान गंवाने वाले लोगों और भारतीय सेना के जवानों के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहा है, तब कुछ असामाजिक तत्व इस त्रासदी को लेकर मजाक बना रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो सभी हिंदू संगठन मिलकर एक व्यापक आंदोलन शुरू करेंगे। उनका कहना है कि इस तरह की टिप्पणियां समाज में सांप्रदायिक तनाव पैदा करने का कार्य कर रही हैं।
रुद्रसेना संगठन के राकेश उत्तराखंडी ने भी ऐसी टिप्पणियों पर नाराजगी जाहिर की और कहा कि संकट की इस घड़ी में देश को एकजुट होने की जरूरत है, न कि इस तरह की नफरत फैलाने वाली टिप्पणियों की। इस प्रदर्शन में सामाजिक कार्यकर्ता शलेंद्र डोभाल, मीनू ढिधान, सुनीता बिष्ट, निखिल, आचार्य विपुल बंगवाल, राजेश सोमवंशी, आशीष बलूनी, राघव उपाध्याय, सौरभ गौतम, हर्ष सहगल, गौरव तोमर, ऋषभ उपाध्याय, सोनू, मनोज, विशाल वाल्मीकि समेत कई अन्य लोग शामिल रहे। इन संगठनों ने स्पष्ट किया कि वे धर्म के नाम पर किसी भी प्रकार की अभद्रता और असंवेदनशीलता को बर्दाश्त नहीं करेंगे और दोषियों को सजा दिलवाने के लिए सभी कानूनी और सामाजिक विकल्प अपनाएंगे