मां सरस्वती से ज्ञान प्राप्ति के लिए ओम क्लीं नमः मंत्र के जप से समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं , पंडित सतीश चंद्र लोहनी

खबर शेयर करें -

हल्दूचौड़। श्री हनुमान मंदिर एवं श्री श्री 1008 बाबा केशवदास आश्रम (बाबाजी की कुटिया) दुम्काबंगर (उमापति) हल्दूचौड़ जिला नैनीताल में अष्टम दिवस की श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ की कथा में व्यास पीठ से व्यास पंडित सतीश चंद्र लोहनी जी ने अपनी मधुर वाणी से श्रोताओं को साधना से कैसे उत्यश एक विद्वान ब्राह्मण हो गया। मंत्र उसने एक ही संकल्प लिया मैं मात्र सत्य ही बोलुंगा और सत्य संकल्प से हि उसके ऊपर सरस्वती की कृपा हो गयी। व सूर्यवंश के राजा धुर्वसचिव के पुत्र सुदर्शन को खेल खेल में कली शब्द से राज्य धन पत्नी की प्राप्ति हुयी। इसलिए सरस्वती ज्ञान प्राप्ति के लिए ऊं कली नमः मंत्र के जप से समस्त मनोकामनाएं पूर्ण मां कर देती है। इसलिए आओ हम भी उसके नाम के साधना से जीवन को सफल बनाया जा सकता है। और हमारा जन्म सार्थक हो जाता है। जीवन को सफल और सार्थक बनाने के लिए भक्ति श्रद्धा विश्वास जरुरी है। आज कि कथा में श्रोतागणों में मंदिर पुजारी प्रकाश जोशी, श्रीमती एवं श्री

यह भी पढ़ें -  देर रात बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता हेमंत द्विवेदी।

चंदबललभ खोलिया, श्रीमती एवं श्री पूरन चंद भट्ट, विधायक माननीय मोहन सिंह बिष्ट, कमेटी के संरक्षक उमेश चंद्र कबड़वाल, अध्यक्ष कैलाश चन्द्र दुम्का, उपाध्यक्ष दयाकिशन दुम्का, सचिव बालकृष्ण दुम्का, कोषाध्यक्ष खीमानंद तिवारी, लेखा निरीक्षक दयाकिशन बमेटा, पूर्व प्रधान इन्द्रसिंह बिष्ट, दयाकिशन कबड्वाल, रमेश दुम्का, नबीन बमेटा,शंकर बमेटा चन्द्रबल्लभ डबडाल,कैलाश चन्द्र बमेटा भुबन गरवाल, हरीश शर्मा, विश्वंभर कबड़वाल, देवीदत्त बमेटा , पूर्व प्रधान इंदू कबड़वाल, पूर्व प्रधान सारदा बमेटा, पूर्व प्रधान रश्मि दुम्का, पूरन चौबे, मधु चौबे, केशवदत्त कबडवाल,देवीदत्त बमेटा,कमलेश बमेटा,जीवन तिवारी, महेश चंद्र दुम्का, मोतीराम गरवाल, सुरेश चंद्र जोशी, गणेश दत्त जोशी, नंदाबल्लभ कबड़वाल,गोपालदत्त सुनाल, दयाकृष्ण कबड़वाल, बद्रीदत्त जोशी, मुकेश कबड़वाल, गोपाल दत्त दुम्का, गिरीश कबड़वाल, कातिबलभ सुनाल, गणेश बमेटा, खीमानंद दुमका, हेम कबड़वाल, मुकेश कबड़वाल, उर्वादत्त भट्ट, कान्ति बल्लभ दुम्का,भुबन बमेटा, भुबन कबडवाल,भुबनचंद्र पांडे, खीमानंद बमेटा, जगदीश सनवाल, गंगादत्त जोशी, तारादत्त जोशी, मथुरादत्त जोशी, मदन सिंह दानी, लीलाधर खोलिया, महेश चंद्र डबडाल, सतीश जोशी गोपालदत्त दुम्का, चन्द्रशेखर जोशी, हरिदत्त बिरखानी भगवत पांडे, मोहन जोशी,आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999