

उत्तराखंड के बागेश्वर जिले से एक बड़ी हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है जहां वन विभाग में तैनात एक कर्मचारी का बीते 7 दिनों से अभी तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है। लापता कर्मचारी का नाम कैलाश चंद्र पांडे के बताया गया है। वे वन दरोगा के पद पर कार्यरत थे। काफी खोजबीन के बाद भी जब उनका कोई पता नहीं चला तो हैरान परेशान परिजनों ने थक-हारकर पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी है। परिजनों ने पुलिस एवं विभाग के साथ ही सोशल मीडिया पर आम जनमानस से भी मदद की गुहार लगाई है।
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक बागेश्वर के प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय में नियुक्त वन दरोगा 55 वर्षीय कैलाश चंद्र पांडे की आखिरी बार तीन जुलाई की सुबह आठ बजे अपने परिवार से बात हुई थी, उस दौरान वो अपने घर से आफिस जाने की बात कहकर निकले थे। उसके बाद उनसे परिजनों का कोई संपर्क नहीं हो पा रहा हैं। बताया जा रहा है कि उनकी स्कूटी वाहन संख्या UK02B2069, पगना के सप्तेश्वर के पास मिली है। घटना के सामने आने के बाद वन दरोगा के पुत्र रुद्रा पांडे ने पुलिस से पिता को खोजने की मांग की है। जिसके बाद वन विभाग, पुलिस तथा स्वजन आदि लगातार खोजबीन कर रहे हैं। इस संबंध में लापता वन दरोगा के परिजनों ने जिलाधिकारी से भी खोजबीन की गति बढ़ाने एवं उनको ढूंढने के लिए हेलीकॉप्टर एवं ड्रोन का उपयोग करने की मांग की है