हल्द्वानी-शासन प्रशासन द्वारा समस्याओं का समाधान के बजाय अनदेखी करने से धरने के 100 वें दिन उपजिलाधिकारी हल्द्वानी के कार्यालय पर होगा विशाल धरना

खबर शेयर करें -
  • बागजाला को सरकार की उजाड़ने की साजिश के खिलाफ चल रहा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन आज 95 वें दिन भी जारी रहा !

मालिकाना अधिकार लेने, बागजाला को राजस्व गाँव बनाने, पंचायत चुनावों में मताधिकार पुनः बहाल करने, निर्माण कार्यों पर लगी रोक हटाने, जल जीवन मिशन योजना से टूटी सड़कों का निर्माण करने, जल जीवन मिशन कार्य को पूरा कर हर घर नल, हर घर जल देने का कार्य शुरू करने, गोवंश संरक्षण अधिनियम के चलते आवारा सरकारी गोवंश से पशुपालकों, किसानों, राहगीरों को हो रहे जानमाल के नुकसान से निजात दिलाने के लिए गोवंश की स्थिति अनुसार सरकारी मूल्य निर्धारण कर सरकारी खरीद की गारंटी करने के लिए बागजाला में अनिश्चितकालीन धरना/प्रदर्शन 95 वें दिन भी जारी रहा ।
95 वें दिन के धरने को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा जिस सरकार से हम अपने हक़ हकूकों की लड़ाई ग्रामीणों के एकता के बल पर लड़ रहे हैं वह लगातार हमारे आन्दोलन को तोड़ने के लिए जाति धर्म और दलगत राजनीति का सहारा लेकर बांटने में लगी है वक्ताओं ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार ने आन्दोलन की अनदेखी कर आन्दोलन को 100 वें दिन में यानि 25 नवम्बर को उपजिलाधिकारी कार्यालय हल्द्वानी पर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य किया है वक्ताओं ने कहा यदि फिर भी शासन प्रशासन जनता को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखने का काम जारी रखेगा तो अनिश्चितकालीन डेरा डालो,घेरा डालो कार्यक्रम प्रशासनिक इकाइयों पर किया जायेगा ।

95 वें दिन के धरने को अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आनन्द सिंह नेगी, भीम आर्मी के जिला उपाध्यक्ष हरीश लोधी, पंकज अम्बेडकर, रितिक कान्त, आकाश भारती, प्रेम सिंह नयाल, हेमा, मीना भट्ट आदि ने सम्बोधित किया ।
95 वें दिन के धरने में भाकपा माले जिला सचिव कैलाश पाण्डे, हेमा आर्या, पंकज चौहान, प्रेम सिंह, चन्दन सिंह मटियाली, हरक सिंह बिष्ट, दौलत सिंह, असलम, अरनाम, मोहम्मद सुलेमान मलिक, हेमा देवी, हरीश लोधी, आकाश भारती पंकज अंबेडकर ऋतिक कांत भोला सिंह गंभीर सिंह बिष्ट पूर्व प्रधान, दिनेश चंद्र समा सिद्दीकी, खैरुन्निसा, शकील, पुष्पा देवी, विमला देवी, बबली, शोभा, नसीम अहमद हेमा देवी मोहम्मद यासीन शकुंतला देवी मारूफ अली हेमा देवी चंद्र प्रकाश शेरखान रियासत अली सुनीता देवी रेशमा आदि मौजूद रहे। सभा का संचालन वेद प्रकाश ने किया ।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999