गौला खनन संघर्ष समिति के धरने के 20वें दिन नेता उप प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी एवं पीसीसी सदस्य हरेंद्र बोरा ने अपना समर्थन दिया। भुवन कापड़ी ने सरकार की नाकामी को कोसा और आश्वासन दिया कि अगर आप जब भी बड़ा कार्यक्रम करेंगे पूरी कांग्रेश आपके साथ रहेगी ।वही गौला खनन संयोजक रमेश चंद जोशी ने कहा अगर एक हफ्ते तक हमारी मांगों को नहीं मांगा जाता है तो हम देहरादून सीएम आवास का घेराव करेंगे हमारे साथ रामनगर के कोसी खनन संघर्ष समिति, और उकरोली के डंपर स्वामी जो हड़ताल में बैठे हैं
वह भी गौला खनन संघर्ष समिति को समर्थन दे रहे हैं। पीसीसी सदस्य हरेंद्र बोरा ने कहा सरकार गौला खनन संघर्ष समिति की बातों को अभी भी संक्षान मैं ले लें नहीं तो बहुत गंभीर परिणाम होंगे धरने में अध्यक्ष जीवन कबडवाल, भगवान धामी, जीवन बोरा ,सुरेश चंद्र जोशी, रमेश चंद्र जोशी ,इंदर सिंह नयाल, कमल चंद्र बिष्ट, भास्कर भट्ट ,वीरेंद्र दानू ,पुष्कर दानू ,पंकज दानू, मनोज बिष्ट ,हरीश सुयाल, राजू चौबे ,राजू मेहता, खेमानंद बलसूनी ,नंदा बल्लभ नैनवाल, सावन पतथनी, कार्तिक बिरखानी ,दिनेश सुयाल, बसंत बल्लभ जोशी, बलराज आगरी ,मदन उपाध्याय ,पूरन पाठक ,अमित भट्ट, गणेश बिरखानी ,गुड्डू पांडे ,नवल जोशी मोहित दुमका, नवीन पाठक, महिपाल भौरियाल, सुभाष शर्मा, गोली भट्ट ,मुकेश पाठक,नरेंद्र राणा