गौला खनन संघर्ष समिति का 51वें दिन धरना रहा चालू

खबर शेयर करें -

गौला खनन संघर्ष समिति का 51वें दिन धरना चालू रहा। धरने में वाहन स्वामियों ने सरकार की बचपना हरकत पर दुख प्रकट किया। संयोजक रमेश चंद्र जोशी ने कहा सरकार की ओर से ₹22 की रौल्टी का जियो आदेश जारी किया गया और गेटों पर ₹25 की रौल्टी वसूली जा रही है ।जिसका खनन समिति भरपूर विरोध करती है ।लाल कुआं अध्यक्ष जीवन कबडवाल ने कहा अगर स्टोन क्रेशर वाले रेट निर्धारित नहीं करेंगे तो कल से हम स्टोन क्रेशर एसोसिएशन के अध्यक्ष के स्टोन क्रेशर मै धरना देंगे।

यह भी पढ़ें -  राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने मुख्य विकास अधिकारियों की ली बैठक

वहीं दूसरी ओर एक शिष्टमंडल नंदौर की बैठक में गया वहां के स्वामी से मिलकर बैठक में यह तय किया जब तक स्टोन क्रेशर वाले अपने रेट तय नहीं करते हैं तब तक सभी नंदौर के वाहन स्वामी अपने गेट बंद रखेंगे नंदौर की बैठक में वहां की अध्यक्ष सुरजीत कौर ने कहा स्टोन क्रेशर वाले गाड़ी वालों को बलि का बकरा बना रहे हैं एक तरफ गौला खनन संघर्ष समिति के सहयोग से रौल्टी कम हुई उसके बाद भी आज केर्सर वाले रेट तय नहीं कर रहे हैं जिसको लेकर नंदौर के वाहन स्वामियों में भी काफी जनाक्रोश है शिष्टमंडल में रमेश चंद्र जोशी, जीवन कबडवाल, मनोज बिष्ट एवं नंदौर के वाहन स्वामी अध्यक्ष सुरजीत कौर,पान सिंह मेवाड़ी, ग्राम प्रधान नंन्दन सिंह आदि वाहन स्वामी मौजूद थे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999