गौला खनन संघर्ष समिति के बैनर तले चल रहे आंदोलन के 91वें दिन के धरने का आज सफल समापन लाल कुआं के तहसीलदार सचिन कुमार ने जूस पिलाकर किया

खबर शेयर करें -

गौला खनन संघर्ष समिति के बैनर तले चल रहे आंदोलन के 91वें दिन के धरने का आज सफल समापन लाल कुआं के तहसीलदार सचिन कुमार ने जूस पिलाकर किया।। आज मोटा हल्दु में सभी खनन गेटों के अध्यक्ष ,प्रभारी, वाहन स्वामियों के बीच में आज धरना समाप्त हुआ धरना समाप्त करने में ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष रुकमणी नेगी, जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला और तहसीलदार ने आज गौला खनन संघर्ष समिति का धरना समाप्त करवाया। संयोजक रमेश चंद जोशी ने कहा यह हमारी एक ऐतिहासिक जीत है ऐसी जीत बहुत कम देखने को मिलती है।

यह भी पढ़ें -  यहां कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ खिलाकर महिला के साथ दुष्कर्म व गर्भपात करवाने वाला आरोपी पुलिस ने धरा

हम सात सूत्री मांगों को लेकर धरने में बैठे थे और आज हमने सभी मागें हमारी पूरी हो गई है। जिसके लिए क्षेत्रीय विधायक, शासन ,कोर्ट एवं स्टोन क्रेशर एसोसिएशन का धन्यवाद अदा किया। आज स्टोन क्रेशर एसोसिएशन और गौला खनन संघर्ष समिति के बीच भाडे की मध्यस्था हो गई जिसमें खनन गेटों के नजदीक पर जो भी स्टोन क्रेशर एवं स्टाक है उनमें 33 रूपया 50 पैसे का भाड़ा तय हुआ है ।जिसको सभी वाहन स्वामियों ने सहर्ष स्वीकार किया। और आंदोलन खत्म किया। स्टोन क्रेशर का कहना है इस रेट से भाड़ा कम नहीं होगा अगर डिमांड बढ़ी तो भाड़ा भी बढ़ेगा। आज धरना स्थल पर ग्राम प्रधान विपिन जोशी, हरेंद्र असगोला, भास्कर भट्ट, हरीश बिरखानी, अध्यक्ष भगवान धामी ,कैलाश चंद्र भट्ट, जीवन बोरा ,सुरेश चंद्र जोशी, रमेश चंद्र जोशी, इंदर सिंह नयाल, रमेश चंद्र कांडपाल, नरेश सूठा,गणेश बिरखानी, पूरन पाठक, शेखर कांडपाल, मदन उपाध्याय, नवीन पाठक ,बंशीधर भट्ट ,सुरेश भट ,मोहन भट्ट ,गोकुल भटृ, नवीन जोशी, पप्पू सुनाल, वीरेंद्र दानु, मनोज बिष्ट, नरेंद्र कार्की, कबीराज धामी , हेम चंद्र दुर्गापाल, डॉक्टर बालम सिंह बिष्ट, मदन पन्त, कैप्टन इंदर सिंह पनेरी,शहीत सैकड़ों वाहन स्वामी मौजूद थे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999