लालकुआं। नगर में नमो दंगल समिति लालकुआं द्वारा आयोजित दो दिवसीय विराट कुश्ती दंगल में पहुंचे नेपाल के पहलवान लक्की थापा ने पहले दिन के महामुकाबले में धमाल मचाते हुए पंजाब और उत्तर प्रदेश के पहलवानों को धूल चटाई, वहीं जम्मू कश्मीर के पहलवान ने भी अपनी छाप छोड़ी। दंगल का विधिवत शुभारंभ केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट एवं क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने किया।
यहां नमो दंगल समिति के तत्वावधान में 25 एकड़ रोड जाल कंपाउंड में महिला एवं पुरुष कुश्ती दंगल के पहले दिन कुल 8 मुकाबले हुए, जिसमें देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए पहलवानों ने अपनी प्रतिभा का जबरदस्त प्रदर्शन किया,
सैकड़ो की संख्या में मौजूद दर्शकों को संभालने में कोतवाली पुलिस के पसीने छूट गए, वहीं उत्साहित प्रशंसकों ने लक्की थापा के पक्ष में सर्वाधिक शोर सराबा किया। पहला मुकाबला मुन्ना टाइगर राजस्थान और लक्की थापा नेपाल के बीच हुआ, जिसमें लकी थापा ने शानदार कर्तब दिखाते हुए मुन्ना टाइगर को चित किया, दूसरे मुकाबले में जम्मू कश्मीर के रिजवान गनी का मुकाबला गंगापुर राजस्थान के कलुआ पहलवान से हुआ, जिसमें रिजवान ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कलुआ पहलवान को शिकस्त दी, इसके बाद पटियाला पंजाब के विक्की पहलवान और हरियाणा के मोंटी पहलवान के बीच मुकाबला हुआ, इसमें विक्की पहलवान ने जीत हासिल की। महिला पहलवानों के मुकाबले में मन्नू पहलवान पंजाब और खुशी पहलवान कानपुर के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ इसमें दोनों पहलवान बराबरी पर छूटे, इसके बाद रवि पहलवान कानपुर और गोपी पहलवान बनारस के बीच मुकाबला हुआ, यह मुकाबला भी बराबरी पर समाप्त हुआ। महिला पहलवानों में दिल्ली की राधिका और मध्य प्रदेश की संतोषी पहलवान के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ जिसमें संतोषी पहलवान ने जीत हासिल की। अंतिम मुकाबला लक्की थापा नेपाल और विक्की पहलवान पंजाब के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ, इस मुकाबले में लक्की थापा ने क्षेत्र वासियों का दिल जीत लिया तथा यह मुकाबला भी बराबरी पर छूटा, प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट एवं क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने किया, इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि इस प्रकार के प्राचीन खेल निरंतर होते रहने चाहिए इससे युवा पीढ़ी को बहुत कुछ सीखने को मिलता है, वही यह पीढ़ी नशे की गिरफ्त में न जाकर इस तरह के खेलों में अपनी रुचि पैदा कर सकते हैं। कार्यक्रम के आयोजक नमो दंगल समिति के अध्यक्ष चंद्रभान सिंह पहलवान ने कहा कि यदि राज्य सरकार उनका सहयोग करें तो वह स्थानीय युवाओं को भी कुश्ती का प्रशिक्षण दे सकते हैं, उन्होंने क्षेत्र वासियों से कुश्ती के लिए तैयार होने का आह्वान किया।
इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत नरूला, भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष धन सिंह बिष्ट, महामंत्री अरुण जोशी, सुरेंद्र लोटनी, बिंदुखत्ता के भाजपा नेता दीपक जोशी, महिला नेत्री राज लक्ष्मी पंडित, तारा पांडे, भावना मेलकानी सहित भारी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद थे