चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन 40 गुमशुदा श्रद्धांलुओं को चम्पावत पुलिस नें परिजनों से मिला कर लोटाई मुस्कान

खबर शेयर करें -


रिपोर्ट – विनोद पाल
पूर्णागिरि – उत्तर भारत का सुप्रसिद्ध श्री माँ पूर्णागिरि मेले में नवरात्री के पहले दिन भक्तों का सेलाव धाम में दर्शन करने के लिए उमड़ा जहाँ हर और माँ के जयकारों से गूंज उठा श्री पूर्णागिरि धाम ,बता दें श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु पुलिस अधीक्षक जनपद चंपावत द्वारा मा पूर्णागिरी मेला क्षेत्र में आवा जाहि किए जाने वाले

श्रद्धालुओं की सुचना / समस्याओ पर तत्काल कार्यवाही हेतु सम्बंधित समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशीत किया गया है वहीं चेत्र नवरात्री के प्रथम दिन अधिक भीड़ होने के कारण ठुलीगाड़ और भैरव मंदिर के आस पास के क्षेत्र में अलग अलग जिलों के लगभग 40 श्रद्धालु अपने परिजनों से बिछड़ गए जिसकी सूचना खोया पाया केंद्रों में दिए जाने के बाद थानाध्यक्ष हरीश प्रसाद,व भैरव मंदिर चौकी प्रभारी हेमंत कठेयत के नेतृत्व में तत्काल कार्यवाही करते हुए अथक प्रयास से सभी गुमशुदा श्रद्धांलुओं को खोज कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में अब अतिक्रमण के खिलाफ फिर से चलेगा बड़े पैमाने पर अभियान

थानाध्यक्ष हरीश प्रसाद नें बताया गुमशुदा श्रद्धांलुओं में से एक 8 वर्षीय बालक मोहित पुत्र उदय राज निवासी मथुरा नानपारा, जिला बहराइच उत्तर प्रदेश की गुमशुदा होने की सुचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए टीम गठित कर महज़ 3 घंटे के अथक प्रयास से बालक को बरामद कर सकुशल परिजनों सुपुर्द किया गया, पुलिस की तत्काल कार्रवाई से प्रभावित परिजनों द्वारा पुलिस का आभार प्रकट किया गया

Advertisement