Ola-uber की तर्ज पर अब आपको मंजिल तक पहुंचाएगी महिलाएं, जल्द शुरू होगा पायलट प्रोजेक्ट

Ad
खबर शेयर करें -

 

REKHA ARYA

उत्तराखंड की सड़कों पर आप जल्द ही एक नया नजारा देखने को मिलेगा. जब आपको ओला उबर की तर्ज पर महिला सारथी यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाती नजर आएंगी. देहरादून जिले में जल्द ही महत्वाकांक्षी महिला सारथी परियोजना का पायलट प्रोजेक्ट शुरू होने वाला है.

Ola-uber की तर्ज पर अब आपको मंजिल तक पहुंचाएगी महिलाएं

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि इसमें ऐसी महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी जो आर्थिक रूप से कमजोर, विधवा या परित्यक्ता हों. महिलाओं को परिवहन विभाग ड्राइविंग का प्रशिक्षण देगा और उनके ड्राइविंग लाइसेंस बनाए जाएंगे.

यह भी पढ़ें -  75th Republic Day : भाजपा कार्यालय में सीएम ने किया ध्वजारोहण, कहा- इस बार गणतंत्र दिवस बेहद ही खास क्योंकि…

लाभार्थी महिलाओं को नहीं करना होगा पैसा खर्च

मंत्री ने बताया इन महिलाओं के लिए ही वाहनों की व्यवस्था एक संस्था के सीएसआर फंड और निर्भया योजना के फंड से की जानी प्रस्तावित है. इसमें लाभार्थी महिलाओं को कोई पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा. इन गाड़ियों के संचालन के लिए एक पूरी तरह प्रोफेशनल मोबाइल एप बनाया जाएगा, उसमें यूजर इंटरफेस तकरीबन वैसा ही होगा जैसा आजकल ऑनलाइन गाड़ियां बुक करने वाली कमर्शियल कंपनियों के एप में होता है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के चार गांवों को मिला सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार, सीएम धामी ने दी प्रदेशवासियों को बधाई

महिलाओं की सुरक्षा का रखा जाएगा ध्यान : मंत्री

मंत्री ने बताया कि वाहनों में महिला चालकों की सुरक्षा के मद्देनजर कई फीचर शामिल होंगे. इन वाहनों की जीपीएस ट्रैकिंग नियमित रूप से होगी ताकि महिला चालक या सवारी में से किसी को भी सुरक्षा संबंधी समस्या होने पर तुरंत मदद मिल सके. इस योजना में पुलिस और परिवहन विभाग भी शामिल होंगे, इसलिए इन विभागों के उच्च अधिकारियों के साथ जल्द ही एक प्रेजेंटेशन किया जाएगा. पायलट प्रोजेक्ट के लिए देहरादून में पहले ही महिलाओं को ड्राइविंग का प्रशिक्षण दिया जा चुका है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999