राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार को हनुमान जयंती पर निकाली गई ।शोभायात्रा में पथराव के बाद भड़की हिंसा में दिल्ली पुलिस ने एफ आई आर दर्ज करते हुए 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है ।डीसीपी उषा रंग नानी ने बताया की हिंसा में 8 पुलिसकर्मी समेत एक नागरिक सहित नौ लोग घायल हो गए। एक सब इंस्पेक्टर को गोली लगी है उसकी हालत स्थिर है ।घायलों को जगजीवन राम मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।दिल्ली पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धाराओं में 147 148 149 186 353 332 323 427 436 307 120 बी और 27 आर्म एक्ट के तहत आरोपियों को गिरफ्तार किया है ।जहांगीरपुरी में तैनात इंस्पेक्टर राजीव रंजन के अनुसार शोभा यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से चल रही थी। जब यहां सी ब्लॉक जामा मस्जिद के पास पहुंची। तो अंसार नाम का एक आदमी अपने चार पांच अन्य लोगों के साथ वहां पहुंचा ।और शोभायात्रा में शामिल लोगों से बहस करने लगा इसके बाद दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई पथराव करने लगे ।पुलिस ने पथराव को रोकने की शांति की अपील करते हुए लोगों को तितर-बितर कर दिया ।थोड़ी देर में फिर से पथराव शुरू हो गया। पुलिस कंट्रोल रूम में संपर्क कार्य अतिरिक्त पुलिस बल मंगाया ।भीड़ ने एक स्कूटी को आग लगा दी चार पांच गाड़ियों को मैं तोड़फोड़ कर दी। पुलिस ने भीड़ को रोकने के लिए 40 50 आंसू गैस के गोले दागे। पथराव व हिंसा भड़काने के आरोप में पुलिस ने 14 लोगों को की शिनाख्त कर ली है। पुलिस ने वीडियो सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की मदद से आरोपियों की पहचान करने में जुटी है ।दिल्ली हिंसा मामले में 14 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। उनके नाम इस तरह से हैं जाहिद .अंसार .शहजाद. मुख्तियार अली. मोहम्मद अली. आमिर .अक्सर. नूर आलम. मोहम्मद असलम .जाकिर. अकरम .इम्तियाज .मोहम्मद अली उर्फ जस्ब उद्दीन .अहीर है।