राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी के अवसर पर मण्डलायुक्त दीपक रावत ने हल्द्वानी स्थित शिविर कार्यालय में कार्यरत कार्मिकों एंव सुरक्षा व्यवस्था में लगे सुरक्षा कार्मिकों को मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ दिलाई

खबर शेयर करें -

राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी के अवसर पर मण्डलायुक्त दीपक रावत ने हल्द्वानी स्थित शिविर कार्यालय में कार्यरत कार्मिकों एंव सुरक्षा व्यवस्था में लगे सुरक्षा कार्मिकों को मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने लोकतंत्र के इस महाउत्सव में सभी से बढ़ चढ़कर भागीदारी करने पर बल दिया।
इसके अलावा एमबीपीजी कालेज के प्रागंण मे जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने उपस्थित कैम्पस एम्बसैडरों, प्रथम बार मतदाता बने युवक, युवतियों के अलावा निर्वाचन से जुड़े तमाम विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों को मतदाता शपथ ग्रहण करवाई।

यह भी पढ़ें -  एसएसपी ने किए 6 उप निरीक्षकों के तबादले , कई थाना -चौकी इंचार्ज भी बदले

इस दौरान उन्होंने सभी नागरिकों से मतदान में बढ़ चढ़कर अपनी सहभागिता निभाये जाने की अपील की। उन्हांेने कहा कि लोकतंत्र में एक-एक वोट का महत्व है, उन्होंने बताया कि मतदान में भाग लेने हेतु सभी को जागरूक करने की आवश्यकता जताई। उन्होेने कहा कि आज भी शिक्षित समाज के लोगांे द्वारा मतदान में प्रतिभाग नही किया जा रहा है। उन्होंने स्वीप समन्वयक को अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत बढ़ाये जाने हेतु लोगों को जागरूक किये जाने पर बल दिया। उन्होंने इस अवसर पर नये मतदाताओं को निर्वाचन पहचान पत्र भी दिये जिनमें अभिषेक मनवाल, कविता आर्या शामिल रहें। इसके अतिरिक्त वोटर सम्मान हेतु बालिकाओं द्वारा मतदान हेतु जागरूक करने के लिए गीतों का गायन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी, स्वीप समन्वयक ने प्रदीप उपाध्याय द्वारा रचित मतदाता जागरूकता हेतु कुमाऊॅनी गीत ’’हिट हो दाज्यू’’ का विमोचन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी नागरिकों से कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक लोग भागीदारी कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने में अपना रचनात्मक सहयोग दें। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर स्वीप समन्वयक द्वारा बताया गया कि आपका वोट करेगा सशक्त देश का निर्माण एंव मतदान का प्रयोग करें और देश निर्माण में अपना योगदान करें।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर अपर आयुक्त प्रकाश चन्द्र ने आयुक्त कार्यालय नैनीताल में अधिकारी व कर्मचारी को राष्ट्रीय मतदाता की शपथ दिलाई।
————————————–
सहायक निदेशक सूचना मीडिया सेन्टर हल्द्वानी 05946-220184
अपर. जिला सूचना अधिकारी केएल टम्टा, 7055007024

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999