अवैध शराब के खिलाफ सडक़ पर उतरीं बिंदुखत्ता क्षेत्र महिलाएं

खबर शेयर करें -

लालकुआं।

बिंदुखत्ता क्षेत्र की महिलाओं ने क्षेत्र में  बिक रही कच्ची शराब के खिलाफ तथा कांग्रेस नेताओं से मारपीट के आरोपी की 3 दिन तक गिरफ्तारी न होने के विरोध में बिंदुखत्ता से लालकुआं तक जुलूस निकाला, कोतवाली का घेराव किया। पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय में जबर्दस्त प्रदर्शन के बाद उन्हें ज्ञापन सौंपा। साथ ही चेतावनी दी कि यदि अविलंब उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो पुन: आंदोलन किया जायेगा।  मंगलवार को बिंदुखत्ता के इंदिरानगर प्रथम एवं द्वितीय क्षेत्र की दर्जनों महिलाओं ने शहीद स्मारक स्थल से जुलूस निकाला। जुलूस के दौरान  महिलाओं ने बिंदुखत्ता क्षेत्र में बेची जा रही कच्ची शराब पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए  पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जुलूस गौला रोड से लालकुआ पहुंचा और नगर में घूमता हुआ कोतवाली परिसर में पहुंचा। जहां महिलाओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ खूब नारेबाजी की तथा पुलिस पर शराब तस्करों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। इस दौरान वरिष्ठ उप निरीक्षक रोहतास सागर ने महिलाओं को समझाने का प्रयास किया तो महिलाएं और उग्र हो गई और पुलिस पर अवैध वसूली का भी आरोप लगाया। लगभग आधे घंटे से अधिक समय तक कोतवाली का घेराव करने के पश्चात आक्रोशित महिलाएं पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय में पहुंची वहां भी उन्होंने जमकर नारेबाजी की तथा आरोप लगाया कि कांग्रेस नेताओं से मारपीट करने वाले शराब तस्कर को 3 दिन बाद भी पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया। पुलिस क्षेत्राधिकारी बीएस भाकुनी ने कहा पुलिस बिंदुखत्ता क्षेत्र में कच्ची शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाएगी। उन्होंने कांग्रेस नेताओं से मारपीट करने वाले आरोपी की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन भी दिया। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेत्री बीना जोशी, राधा रानी, तुलसी बिष्ट, भवानी दानू, विमला जोशी, फूला देवी, उर्मिला धामी, सुनीता देवी, रेवती देवी, गीता देवी, भावना,आनंदी देवी, भावना बिष्ट, मधुबाला, सुनीता देवी सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति मौजूद थी।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  पहाड़ों की रानी में एक बार फिर चढ़ी बर्फ की चादर

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999