राज्य स्थापना दिवस पर राष्ट्रपति ने उत्तराखंडवासियों को दी बधाई, शहीदों को किया नमन

खबर शेयर करें -

महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर देहरादून में पुलिस लाइन में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने उत्तराखंडवासियों को राज्य स्थापना की बधाई दी।


राज्य स्थापना दिवस पर राष्ट्रपति ने दी बधाई
राजधानी दून में उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में आज महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शिरकत की। उन्होंने प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना की बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने राज्य के लिए बलिदान देने वाले शहीदों को उन्होंने नमन किया।

यह भी पढ़ें -  रॉयल्टी की दरें कम करने सहित इन मांगों को लेकर नैनीताल जनपद के 2 विधायकों को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे खनन व्यवसायियों से सीएम ने कहीं दो टूक

आज ही के दिन पूरा हुआ था उत्तराखंड के निवासियों का सपना
महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि आज ही के दिन पनी अलग पहचान स्थापित करने और अपने विकास का रास्ता तय करने का उत्तराखंड के निवासियों का सपना पूरा हुआ था। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना में शामिल होकर भारत-माता की रक्षा करने में यहां के युवा गर्व की अनुभूति करते हैं।

यह भी पढ़ें -  सड़क हादसे में 2 लोगों की दर्दनाक मौत


राष्ट्र की रक्षा के प्रति उत्साह का यह भाव सभी देशवासियों के लिए अनुकरणीय है। हमारी थल सेना के दो रेजीमेंट, कुमाऊं रेजीमेंट और गढ़वाल रेजीमेंट का नाम उत्तराखंड के क्षेत्रों के आधार पर रखा गया है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999