राज्य सरकार के द्वारा कोरोना के बीच में शादियों को लेकर छूट दे दी गई है और इसी बीच में कई ऐसे अनोखे मामले शादियों को लेकर सामने आ रहे हैं जहां पर कभी दूल्हा तो कभी दुल्हन कोरोना पॉजिटिव पाई जाती है लेकिन उसके बावजूद भी पीपीई किट को पहनकर दी को संपन्न किया जारहा है एक ऐसा ही मामला राज्य के द्वाराहाट विकास खंड क्षेत्र के तल्ली मिरई गांव में विवाह से ठीक पहले दुल्हन के कोरोना पाजीटिव निकल आने से दूल्हा और दुल्हन ने पीपीई किट पहन कर विवाह की रस्में निभाई। पूरे पूजा पाठ पंडित जी ने भी पीपीई किट पहने कर निपटाया। बारात गरमपानी से गई थी।शनिवार को जब बारात दूल्हे के घर से दुल्नह के घर के लिए कूच करने वाली थी तभी कन्या पक्ष की ओर से आए एक फोन ने सबके होश उड़ा दिए। बारात में जाने की तैयारी में सज धज रहे बारातियों के चेहरों पर हवाइयां उड़ने लगीं। दरअसल शादी से पहले दुल्हन पक्ष के लोगों की आरटीपीसीआर टेस्ट करवाया गया था। जिसकी रिपोर्ट शनिवार को ही आई। रिपोर्ट देखते ही दुल्हन के परिजनों की आखें खुली रह गई।
दरअसल इस रिपोर्ट में दुल्हन कोरोना पाजीटिव पाई गई थी। यह जानकारी वर पक्ष को दी गई तो काफी सोच विचार कर निर्णय लिया गया कि बिना किसी औपचारिकता के विवाह के रस्में पूरी की जाएं। सभी तैयारियां पूरी हो जाने के कारण विवाह का टाला भी नहीं जा सकता था। फिर क्या था कुछ बारातियों ने स्वयं ही बारात में जाने से इंकार कर दिया, और बाकियों ने मरे मन से अपना प्रस्थान टाल दिया। कुछ लोग दूल्हे के साथ रवाना हुए और कन्यापक्ष के घर पहुंच कर सभी को पीपीई किट पहनाई गई। पंडित जी ने भी पीपीई किट धारण की और मंत्रोच्चार के साथ विवाह की सभी रस्में पूरी करवाई। विवाह में दोनों पक्ष के तकरीबन 20 लोगों ने हिस्सेदारी की। दूल्हा दुल्हन और बाकी मेहमान भी पीपीई किट पहन कर इस सादगी पूर्ण विवाह के साक्षी बने। विवाह के स्वास्थ्य विभाग ने पीपीई किटों का इंतजाम किया।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डा. तपन शर्मा ने बताया कि दुल्हन के साथ उसके परिजनों का भी सैंपल जांच के लिए भिजवाया गया था। जो कि शनिवार को ही पाजीटिव आया। इसके बाद दोनों ही परिवारों को सादगी व पूरी अहतियात के साथ विवाह कराने की हिदायत दी गई। दोनों पक्षों के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पीपीई किट उपलब्ध कराए। दुल्हन को विवाह के बाद अलग वाहन में आइसोलेशन में भेज दिया गया।