
उत्तराखंड में भूस्खलन की वजह से सड़कों की हालत बेहद खस्ता हो गई है पहाड़ी इलाकों में कई रास्ते बंद हैं नैनीताल जिले की बात करें तो यहां सबसे प्रमुख राजमार्ग भवाली हल्द्वानी हाईवे में वीर भट्टी पुल के पास फिर से मलवा गया है। पिछले 5 दिनों से बंद इस सड़क को आज जैसे तैसे टीम ने आवागमन के लिए खोला ही था कि 3 घंटे बाद फिर से भूस्खलन हुआ और हाईवे बंद हो गया अब यातायात सुचारू किए जाने को लेकर बुधवार तक इंतजार करना पड़ सकता है।
उधर दूसरी तरफ चंपावत टनकपुर मार्ग में 1 दिन पूर्व भयंकर भूस्खलन होने के बाद से हाईवे पूरी तरह बंद है अधिकांश वाहनों को पहले दिन टनकपुर और चंपावत की तरफ वापस भेज दिया गया अब यात्रियों को देवीधुरा मार्ग से हल्द्वानी की ओर भेजा जा रहा है हालांकि दूसरे दिन लगातार एनएच द्वारा हाईवे खोलने का काम किया जा रहा है लेकिन अभी भी हाईवे नहीं खुला है लिहाजा कई वाहन अभी भी फंसे हुए हैं। वही टनकपुर चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग स्वाला के पास मालवा आने से बंद पड़ा है। जिसमें वाहन रीठा साहिब के रास्ते सुखीढांग से टनकपुर आ रहे हैं।