उच्च शिक्षा निदेशालय उत्तराखंड हल्द्वानी एवं लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ के संयुक्त तत्वाधान में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन महाविद्यालय सभागार में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा निदेशक उत्तराखंड प्रोफेसर डॉ. चन्द्र दत्त सूंठा, विशिष्ट अतिथि सहायक निदेशक उच्च शिक्षा डॉ. गोविन्द पाठक, अति विशिष्ठ अतिथि चौकी इंचार्ज सोमेंद्र सिंह, प्रभारी प्राचार्य डॉ. बीना मथेला, महाविद्यालय सड़क सुरक्षा नोडल अधिकारी डॉ. हेम चन्द्र, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. जयचंद्र कुमार गौतम, डॉ. बिपिन चंद्र जोशी, डॉ. अजीत कुमार सैनी, डॉ. सुनील पंत, डॉ. रीता दुर्गापाल आदि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला का शुभारम्भ किया गया। निदेशक उच्च शिक्षा उत्तराखंड प्रोफेसर डॉ. चन्द्र दत्त सूंठा ने सड़क सुरक्षा के साथ ही उच्च शिक्षा की गुणवत्ता और संवर्द्धन पर कार्य कर उत्तराखंड में उच्च शिक्षा को रोजगार परक और कौशल विकास युक्त बनाने पर जोर दिया। उच्च शिक्षा विभाग के सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला नोडल अधिकारी सहायक निदेशक प्रोफेसर डॉ. गोविंद पाठक ने सड़क सुरक्षा एवं उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की। चौकी प्रभारी सोमेंद्र सिंह ने कार्यशाला में उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी और विशेषकर स्कूल कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राओं को हेलमेट पहने के साथ ही सड़क सुरक्षा के समस्त नियमों की जानकारी प्रदान की गई। प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर बीना मथेला ने कार्यशाला में पधारे गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर अतिथियों का आभार एवं धन्यवाद प्रोफेसर राजकुमार सिंह द्वारा प्रेषित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर ललित मोहन पाण्डे ने किया। छात्र संघ के पदाधिकारियों द्वारा अपने विचारों और विभिन्न मांगों को निदेशक उच्च शिक्षा के सम्मुख प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला नोडल अधिकारी डॉ. हेम चन्द्र, सदस्य डॉ. संजय कांडपाल, डॉ. मनोज कुमार जोशी, डॉ. गीता तिवारी पाण्डे, दीपक फुलारा के अतिरिक्त समस्त संकायों के प्राध्यापक, कर्मचारी, सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला हेतु गठित विभिन्न समितियों के संयोजक और सदस्य छात्र-छात्राएं, छात्र संघ के पदाधिकारी, स्थानीय अभिभावक और पुलिस अधिकारी एवं उच्च शिक्षा के कार्मिक पंकज जोशी आदि उपस्थित रहे। बी.एड. के छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यशाला में रोवर-रेंजर्स ने मुख्य अतिथि और गणमान्य अतिथियों को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ ही कार्यशाला में अनुशासन और बैठक व्यवस्था बनाने में सहयोग प्रदान किया।