सड़क हादसे में एक की मौत एक घायल

खबर शेयर करें -


अल्मोड़ा। बाड़ेछीना-शेराघाट मोटर मार्ग पर शुक्रवार को एक ऑल्टो कार गहरी खाई में गिर गई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

शाम करीब तीन बजे कनारीछीना से सवारी छोड़कर जमराड़ी लौट रही ऑल्टो कार (संख्या UK01-1564) पावर हाउस के पास अनियंत्रित होकर करीब 30 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में जमराड़ी निवासी 34 वर्षीय महिपाल नेगी पुत्र चंदन सिंह नेगी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चालक नीरज सिंह गैड़ा पुत्र राम सिंह निवासी बेदीबगड़ गंभीर रूप से घायल हो गया।

यह भी पढ़ें -  एसडीएम कोर्ट के बाहर धरने पर बैठकर व्यापारियों ने मांगी भीख


सूचना पर धौलछीना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घायल को 108 एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धौलछीना भेजा गया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर किया गया। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अविवाहित महिपाल की मौत की खबर से गांव में शोक की लहर दौड़ गई

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999