हल्द्वानी में सड़क चौड़ीकरण,दुकानदारों को एक सप्ताह का अल्टीमेटम

Ad
खबर शेयर करें -


हल्द्वानी में सड़क चौड़ीकरण अभियान के तहत शुक्रवार को लामाचौड़ चौराहा और कठघरिया चौराहे पर नगर निगम, पुलिस, विद्युत और लोनिवि विभागों की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण हटाओ ऑपरेशन चलाया। अपर जिलाधिकारी विवेक रॉय और नगर आयुक्त ऋचा सिंह के नेतृत्व में हुए निरीक्षण में पाया गया कि पहले चिन्हित किए गए अतिक्रमणों में से कुछ दुकानदारों ने अभी तक अपनी अवैध संरचनाएं नहीं हटाई थीं।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी-कलसिया नाला और देवखड़ी नाला पूरी तरह से उफान पर,युवक बहा, मौके पर पहुंचे विधायक

अपर जिलाधिकारी विवेक रॉय ने ऐसे दुकानदारों को एक सप्ताह का अल्टीमेटम देते हुए स्पष्ट किया कि यदि इस अवधि में अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा। उन्होंने बताया, “अधिकांश लोगों ने पहले ही अतिक्रमण हटा दिए हैं, लेकिन जो शेष बचे हैं, उन्हें अब कोई और समय नहीं दिया जाएगा।”

इसके अलावा, सड़क चौड़ीकरण में बाधक बनी विद्युत लाइनों को शीघ्र शिफ्ट करने के लिए अधिशासी अभियंता (विद्युत) को निर्देशित किया गया। इस कार्य में तेजी लाने पर जोर दिया गया ताकि आगामी चरणों में काम रुकावट मुक्त हो सके।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड और केरल के बीच नेशनल गेम्स फुटबॉल फाइनल में जबरदस्त टक्कर, गोल्ड के लिए होगा महामुकाबला!”

निरीक्षण के दौरान लोनिवि, विद्युत विभाग और नगर निगम के अधिकारियों ने स्थल पर मौजूद रहकर कार्ययोजना पर चर्चा की।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999