सेना की खुली भर्ती 15 से,देखें कहाँ- कहाँ के युवा ले सकते हैं लाभ

खबर शेयर करें -

रानीखेत:- सेना के सोमनाथ मैदान में कुमाऊं रेजिमेंट केंद्र में 15 फरवरी से सेना की ओपन भर्ती होनी है। यह भर्ती एक माह तक चलेगी। भर्ती के लिए आने वाले युवकों को 72 घंटे पूर्व कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी जरूरी है। 15 फरवरी को पिथौरागढ़ जिले के धारचूला, गणाई गंगोली, 16 को मुनस्यारी, थल, बेरीनाग, 17 को डीडीहाट, देवलथल, कनालीछीना, 18 को गंगोलीहाट व बंगापानी तहसील के युवाओं की भर्ती होगी। 19 को चंपावत जिले की लोहाघाट, 20 को चंपावत, बाराकोट, 21 को पूर्णागिरी व पाटी, 22 को पिथौरागढ़ की पिथौरागढ़ तहसील, 24 को अल्मोड़ा जिले के अल्मोड़ा, भिकियासैंण, 25 को चौखुटिया, सल्ट, रानीखेत, 26 को द्वाराहाट, सोमेश्वर, जैंती व भनोली, 27 फरवरी को बागेश्वर जिले के तहसील बागेश्वर, कांडा के नवयुवकों की भर्ती होगी। एक मार्च को बागेश्वर के कपकोट व तहसील गरुड़, दो को ऊधमसिंहनगर जिले के काशीपुर, बाजपुर, किच्छा, सितारगंज, तीन को जसपुर, गदरपुर व तहसील खटीमा, चार को नैनीताल जिले के तहसील नैनीताल, धारी, पांच को हल्द्वानी, रामनगर, छह को कोश्याकोटुली, बेतालघाट, कालाढुंगी व लालकुआं के युवाओं की भर्ती होगी। इसके अलावा सैनिक ट्रेडमैन के पदों लिए सात मार्च को अल्मोड़ा, आठ को बागेश्वर व नैनीताल और नौ मार्च को ऊधमसिंहनगर जिलों की समस्त तहसीलों के युवाओं को भर्ती होगी। अंतिम चरण में 10 मार्च को अल्मोड़ा, बागेश्वर, ऊधमसिंहनगर व नैनीताल जनपदों की समस्त तहसीलों के युवाओं के लिए तकनीकी भर्ती का आयोजन किया जा रहा है।भर्ती कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रभारी सैन्य अधिकारी सिविल प्रशासन से भी तालमेल बैठा रहे हैं। पुलिस प्रशासन भर्ती के दौरान पूरी तरह हर सम्भव प्रयास करते हुए सेना का सहयोग करने की तैयारियों में जुट गया है।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  सीएम धामी ने जल्द विकास कार्य करने के लिए इतने करोड़ किये जारी

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999